--PM के संसदीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने समस्याओं को सुनने के बाद पाकिस्तान पर बोला हमला

VARANASI

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के कार्यक्रम के बारे में निर्णय विदेश मंत्रालय लेगा। ये कहना है केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री महेश शर्मा का। उन्होंने सोमवार को रवींद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में मीडिया पर्सस से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल आपरेशन संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान यह नहीं समझ पा रहा है कि भारत एक सक्षम व मजबूत देश है। वह भारत के सामने नहीं टिक सकता। उसके द्वारा की जा रही हरकत को प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री व विदेश मंत्री संज्ञान में ले रहे हैं, उचित समय पर सही डिसीजन लिया जायेगा। डॉ। महेश शर्मा के सामने पीएम के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान पेंशन से संबंधित मामलों के अलावा सीवर-गली व सड़क मरम्मत के भी मामले आये। इसके अलावा मलेशिया में मर्चेट नेवी में काम करने वाले पंकज कुमार के पिता ने बेटे द्वारा बातचीत न होने का मामला उठाया।

Posted By: Inextlive