कम रही पीडि़तों की संख्या सिर्फ सात शिकायतें पहुंचीं जो लोग पहुंचे वह भी ठंड के कारण ठिठुरते हुए दिखाई दिए

वाराणसी (ब्यूरो)बीते तीन दिनों से जारी शहर में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का असर संभव जनसुनवाई पर भी दिखने लगा है। इसका नतीजा यह रहा कि इस मंगलवार को आयोजित संभव जनसुनवाई में फरियादियों की संख्या में काफी गिरावट रही। यहां तक कि जनसुनवाई में जो भी लोग पहुंचे, वह ठंड के कारण ठिठुरते हुए दिखाई दिए। बहरहाल, इस संभव जनसुनवाई में राहत भरी खबर यह रही कि पिछले चार जनसुनवाई से लगातार गैरहाजिर चल रहे नगर आयुक्त इस बार कुछ समय के लिए जनसुनवाई के संचालन के दौरान हाजिर रहे। इसके पश्चात अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या द्वारा जनसुनवाई का संचालन किया गया। इसी बीच विपक्षी पार्षदों का एक दल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर आयुक्त कार्यालय तक जा पहुंचा.

कूड़ा निस्तारण और जलनिकासी का मुद्दा

नगर निगम की तरफ से हर वक्त वादे किये जाते हैं कि उनकी तरफ से लगातार पूरी तरीके से कूड़े का निस्तारण किया जाता है। इसके बाद भी शहर के कई इलाके अभी कूड़े की उठान न होने से परेशान हैं। इस बार की जनसुनवाई के दौरान जलालीपट्टïी से राजेश कुमार हाजिर हुए। इन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इनके वार्ड में कूड़े का निस्तारण सही तरीके से नहीं करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं इन सब के बाद इनके वार्ड की जनता जल निकासी की समस्या से काफी परेशान है और नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

खुशहालनगर बना दुर्दिन नगर

शहर के खुशहाल नगर कालोनी बड़ा लालपुर से शिवम श्रीवास्तव हाजिर हुए। इन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम की कार्यशैली से हमारे कालोनी के लोगों की खुशहाली छिन गई है और लोगों को दुर्दिन भरे जीवन के साथ जीना पड़ रहा है। इनका कहना था कि इनके वार्ड में रास्ता पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन नगर निगम के द्वारा ठीक नहीं करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं सीवर पूरी तरीके से खराब हो गया है। इसके साथ ही इस पूरी कालोनी में रोड लाइट की ïव्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

6 माह से जाम है भूमिगत सीवर लाइन

शहर के ककरमत्ता से अपनी समस्याओं के साथ मोहम्मद वकील अंसारी हाजिर हुए। इन्होंने आरोप लगाया कि ककरमत्ता के पहाड़ी गांव के रूद्र नगर कालोनी के इलाके में पिछले छह माह से भूमिगत सीवर लाइन जाम होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वकील अंसारी ने कहा कि लोगों के घरों में सीवर लाइन खराब होने के कारण गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। इस वजह से लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं.

एक नजर शिकायतों पर

जलकल-03

स्वास्थ्य-01

अतिक्रमण-01

सामान्य विभाग-01

आलोक विभाग-01

कुल -07

संभव जनसुनवाई में आई समस्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भेज दिया गया है। आगे समस्त निस्तारित शिकायतों का फीडबैक भी लिया जायेगा.

दुष्यंत कुमार मौर्या, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive