-बीजेपी गवर्नमेंट की ओर से आये पहले रेल बजट का विरोधी पार्टियों ने किया विरोध

VARANASI: भाजपा गवर्नमेंट की ओर से आये पहले रेल बजट का सपा व कांग्रेस ने शहर में अपने अपने अंदाज में विरोध किया। समाजवादी पार्टी की ओर से पार्षद रविकांत विश्वकर्मा के नेतृत्व में सपाइयों ने मोदी का मास्क पहनकर व हाथों में झुनझुना थामकर सरकार का विरोध किया। इस दौरान सपा नेता किशन दीक्षित ने कहा कि भाजपा के पीएम नरेन्द्र मोदी ने रेल बजट में सिर्फ बनारस को झुनझुना थमाया है। वहीं यूपी कांग्रेस कमेटी की ओर से जोनल प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद गुप्त ने रेल मंत्री की ओर से पेश किए गए रेल बजट को धोखा बताया और कहा कि वादा था चिकन बिरयानी का और थमा दिया कौवा बिरयानी। सपा के मनोज यादव उर्फ गोलू के नेतृत्व में भी सपाइयों ने कैंट स्टेशन पर पीएम का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं भाजपा की ओर से जारी प्रेस नोट में भाजपा काशी क्षेत्र के नेता राजेश त्रिवेदी ने रेल बजट को पब्लिक फ्रेंडली बताते हुए इसका समर्थन किया।

Posted By: Inextlive