-वेंडर्स व ठेकेदार की रार यात्रियों पर पड़ रही भारी

कैंट स्टेशन पर लगातार तीसरे दिन भी फल की बिक्री बंद रही। जिससे पैसेंजर को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें फल खाने को नहीं मिला। तीन महीने बीत जाने व स्टेशन निदेशक की ओर से ठेकेदार को नोटिस दिए जाने के बाद भी वेंडर्स की समस्या हल नहीं हुई है। रेट लिस्ट ना होने से प्लेटफार्म पर किसी भी तरह के फलों का ठेला नहीं लग रहा है। यात्री सुविधाओं के लिए कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म पर विभिन्न तरह के स्टॉल संचालित हैं। इन्हीं में एक हैं फलों के वेंडर्स। तीन महीने पहले किराए के विवाद का मामला ऐसा तूल पकड़ा कि मंडल स्तर से जांच करायी गयी। जिसमें रेलवे से अनुबंधित नियमों की बात सामने आई। इसके बाद वेंडर्स को बिना रेट लिस्ट के प्लेटफार्म पर ठेला व खुमचा ना लगाने का आदेश दिया गया। वेंडर्स अपने ठेकेदार से रेट लिस्ट मांग रहे हैं लेकिन उन्हें लिस्ट नहीं दिया गया। इसके चलते चालान की डर से दो दिनों से प्लेटफार्म पर फलों का ठेला नहीं लगा है। जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है।

नोटिस के बाद भी रेट लिस्ट नहीं

कैंट स्टेशन का डायरेक्टर आंनद मोहन ने दो दिन पहले निरीक्षण किया था। जिसमें कई गड़बड़ी मिली थी। कैंपस में बिना रेट लिस्ट के ठेला लगाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया था। साथ ही उन्होंने ठेकेदार को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी ठेकेदार की ओर से वेंडर्स को रेट लिस्ट जारी नहीं किया गया। ठेकेदार वेंडर के इस रार में यात्रियों को स्टेशन पर फलों के लिए भटकना पड़ रहा है।

Posted By: Inextlive