रोड सिग्नेज टेबल टॉप ब्रेकर और अन्य यातायात संकेतक बोर्ड नहीं लगा दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में हुआ खुलासा


वाराणसी (ब्यूरो)राइफल क्लब में 14 मार्च को एडीएम सिटी अलोक वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। इस दौरान जनपद में चिन्हित ब्लैकस्पॉटों पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए शीघ्र ही रोड सिग्नेज, टेबल टॉप ब्रेकर और अन्य यातायात संकेतक लगाकर कार्य को पूर्ण कराने को कहा गया। इस पर कितना अमल हुआ, इसकी सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने बुधवार को तीन ब्लैकस्पॉट की पड़ताल की तो चौकाने वाली तस्वीर सामने आई। किसी भी जगह आदेश पर अमल नहीं दिखा। स्थिति तो यही बयां कर रही है कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग गंभीर नहीं है.

सीन-1

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम बुधवार दोपहर करीब दो बजे शिवपुर थाना क्षेत्र में गिलट बाजार संत अतुलानंद तिराहे के पास पहुंची। जहां पर जबर्दस्त ट्रैफिक दिखा, लेकिन तिराहे पर रोड सिगनेज, टेबल टॉप ब्रेकर और अन्य यातायात संकेतक बोर्ड नहीं दिखा। वाहन चालक अपनी सुविधा और ट्रैफिक स्थिति को देखते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे। तिराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस मौजूद थी। क्योंकि ही पास में ही पुलिस बूथ भी है.

सीन-2

गिलट बाजार के बाद टीम लहरतारा-चांदपुर तिराहे पर पहुंची। होली के चलते उक्त मार्ग पर ट्रैफिक बहुत कम दिखा। अधिकतर फैक्टरियां में प्रोडक्ट कार्य नहीं चल रहा था। यहां टेबल टॉप ब्रेकर व साइनेज लगाने का आदेश है। रोड सेफ्टी का कार्य भी अपेक्षित है, लेकिन मौके पर कुछ नहीं दिखा। इसके चलते वाहन चालकों के साथ आम पब्लिक को दुर्घटना होने का डर रहता है।

सीन-3

लहरतारा के बाद टीम सीधे पड़ाव चौराहे पर पहुंची। जहां दो पहिया वाहन चालक सामने से रही बस की स्पीड देखकर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाइक सवार को संभाला। पड़ताल के दौरान यहां भी रोड सिगनेज, टेबल टॉप ब्रेकर नहीं दिखा। चौराहे पर अक्सर वाहनों का भारी दबाव रहता है। इसके चलते अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

बैठक में यह हुआ तय

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया था। जनपद में चिन्हित ब्लैकस्पॉटों पर सुधारात्मक कार्यवाही के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए शीघ्र ही सभी ब्लैक स्पॉट पर रोड सिगनेज, टेबल टॉप ब्रेकर और अन्य यातायात संकेतक लगाकर कार्य को पूर्ण कराने को कहा गया। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन श्यामलाल यादव, एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी, एसीपी ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव समेत कई असफर मौजूद थे.

ये हैं ब्लैक स्पॉट

1. लोहता थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे-98 पर धमरिया

2. बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे-98 पर चिलबिला

3. कपसेठी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे-87 पर कपसेठी बाजार

4. मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में लहरतारा से चांदपुर

5. रामनगर थाना क्षेत्र में सूजाबाद से रामनगर

6. लोहता थाना क्षेत्र में छितौनी

7. कपसेठी थाना क्षेत्र में कालिका बाजार

8. शिवपुर थाना क्षेत्र में गिलट बाजार

9. बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुआ बाजार

पड़ाव से रामनगर मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है। कार्य पूर्ण होने के उपरान्त आवश्यक साइनेज लगा दिया जाएगा। इसी तरह लहरतारा से चांदपुर त्रिमुहानी के पास जल्द ही टेबल टॉप ब्रेकर व साइनेज लगाया जाएगा।

केके सिंह, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी

Posted By: Inextlive