बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी की बिक्री में 20 फीसदी का इजाफा रोजाना आ रही सैकड़ों एंक्वायरी 1500 से अधिक बुकिंग

वाराणसी (ब्यूरो)शहर में नवरात्र के पहले दिन से ही टू-व्हीलर बाजार फर्राटा भरने लगा है। पेट्रोल की कीमतें भले तेज हों, लेकिन नवरात्र के चढ़ते ही खासतौर पर टू-व्हीलर में बाइक और स्कूटी की बुकिंग व बिक्री से एजेंसी संचालकों में उत्साह का माहौल है। उम्मीद जताई जा रही है कि नवरात्र से शुरू हुई तेजी दीपावली और इस के बाद शादी सीजन तक चलेगी। इस बार स्पीडी बाइकों के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी की जबरदस्त डिमांड के साथ 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। अब तक पांच सौ से अधिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी की बिक्री हो चुकी है। वहीं, एक हजार से अधिक वाहनों की बुकिंग भी मिली है.

बाइक मार्केट में बूम

लगातार दो साल कोरोना के बाद बाजार ने जबरदस्त वापसी की है। बाइक-स्कूटी शोरूम में ग्राहकों की बढ़ती इंक्वायरी से संचालक काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैैं। त्योहारों को लेकर कस्टमर्स अभी से बुकिंग करा रहे हैं। डिमांड को देखते हुए बाइक के डीलर्स ने अपने स्टॉक से शोरूम के गोदाम को फुल कर लिया है.

आफर्स की भरमार

कई बाइक शोरूम के कस्टमर्स को लुभाने के लिए स्कीम, ऑफर और डिस्काउंट की खास पेशकश कर रहे हैैंैं। इसमें पुराने वाहनों के एक्सचेंज और फाइनेंस ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैैं। कई एजेंसी संचालक प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए भी डाउन पेमेंट पर वाहन घर ले जाने की व्यवस्था प्रदान कर रहे हैैंं। इसके अलावा बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 5 फीसदी का कैशबैक भी दिया जा रहा है। कंपनी अपनी एंट्री लेवल बाइक पर काफी अच्छा ऑफर लेकर आई है.

बेस्ट डिमांडिंग बाइक

मोटरसाइकिलों की बिक्री के मामले में सबसे अधिक डिमांड होंडा सीबी शाइन, बजाज पल्सर, एक्टिवा, सुजुकी जिक्सर, टीवीएस अपाचे, ई-स्कूटी और बजाज प्लेटिना की बनी हुई है। इसके साथ अन्य कई नए मॉडल लांच हुए हैैं। इनकी भी इंक्वायरी करने यूथ पहुंच रहे हैैं.

बाइक बाजार में ग्राहकी तेज हो गई है। नवरात्र में लोग खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। नवरात्र से शुरू हुई बाजार में तेजी दीपावली तक बनी रहेगी।

रवीश गुप्ता, गनपति होंडा

शोरूम में अच्छी इंक्वायरी आ रही है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए स्टॉक बढ़ाया जा रहा है। लोगों ने बुकिंग करवाना भी शुरू कर दिया है। कस्टमर इस बार फाइनेंस स्कीम की लाभ उठा सकते हैैं.

दिनेश गुप्ता, बनारस टीवीएस

नवरात्र से फेस्टिवल सीजन का आगाज माना जाता है। यदि आप नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो देर नहीं कीजिए। कस्टमर्स को खास ऑफर दिया जा रहा है.

देवांग मेहरा, ब्रिजलैक्स होंडा

बाइक और स्कूटर पर हमारे शोरूम में बिक्री व बुकिंग का सिलसिला चल पड़ा है। एक्सचेंज ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश कस्टमर्स को खूब पंसद आ रही है। स्पीडी बाइक और स्कूटी की डिमांड बनी हुई है.

उदय राज सिंह, उदय बजाज

इस साल स्पीडी बाइक और इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड है। आफर्स और फाइनेंस स्कीम से हर वर्ग के लोग अपने जरूरतों के हिसाब से वाहन खरीद सकते हैैं.

गिरीश गुप्ता, ऑटो सेंटर सुजुकी सिगरा

Posted By: Inextlive