Varanasi: जय नारायण इंटर कॉलेज पर चल रहे पॉपुलर हास्पिटल क्रिकेट ट्राफी पर सउदिया स्पोर्टिंग ने कब्जा जमा लिया है. शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में सउदिया ने मेजबान एमपीसीसी को 13 रनों से हरा कर ट्राफी तथा 25 हजार की प्राइस मनी पर कब्जा जमाया. रनरअप एमपीसीसी को 15 हजार रुपये कैश प्राइस पर ही संतोष करना पड़ा.


बब्बल मैन ऑफ द मैच फाइनल मैच में आल राउण्ड प्रदर्शन करने के लिए सउदिया के बब्बल (13 बाल पर 2 चौके, एक छक्के सहित 17 रन तथा 3 ओवर में 14 रन, एक विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन आफ द सीरिज राजू यादव बने। बेस्ट बैट्समैन एवार्ड विनोद कन्नौजिया को और बेस्ट बालर एवार्ड गुलशन को मिला। फाइनल मैच में सउदिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 55 रन बनाए। एमपीसीसी ने बनाए सिर्फ 42 रनजवाब में उतरी एमपीसीसी की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में सिर्फ 42 रन ही बना सकी। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें चीफ गेस्ट अनुज डिडवानिया थे। इस मौके पर मुकेश पाठक, कैसर अमीन, धर्मेन्द्र मिश्रा, अलाउद्दीन अंसारी, बबलू खन्ना, अजीम अख्तर, रेयाज बनारसी, हाजी जुबेर, आलम अंसारी, कलीम मेनली प्रेजेंट रहे।

Posted By: Inextlive