15 वार्डों के नाम हुए गुमनाम
नगर निगम ने परिसीमन के बाद नये वार्डों की सूची शासन को भेजी लहरतारा पहला तो कमालपुरा बनेगा 100वां वार्ड
वाराणसी (ब्यूरो)। आगामी नगर निगम चुनाव में दारानगर, पान दरीबा, राज मंदिर, हड़हा, खोजवां, कामेश्वर महादेव, सराय गोवर्धन, भदैनी, रसूलपुरा, पांडेय हवेली, कटेहर, आगागंज, सलेमपुरा, इंद्रपुर व रेवड़ी तालाब वार्ड का प्रतिनिधित्व नहीं होगा। अब इन वार्डों का कोई नाम भी नहीं लेगा। इसमें कई ऐसे वार्ड हैं, जहां के पार्षद अक्सर जनसमस्याओं को लेकर मुखर थे। नगर निगम ने वार्ड परिसीमन का खाका खींचकर शासन को भेज दिया है। इसके अनुसार 15 वार्डों का दूसरे वार्डों में विलय होगा। वहीं 17 ऐसे वार्ड हैं, जिनमें कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है। लहरतारा पहला और कमालपुरा 100वां वार्ड बनेगा.
इन वार्डों में परिवर्तन नहींजिन 17 वार्डों के परिसीमन में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है, उनमें हुकुलगंज, लोको छित्तुपुर, शिवपुरवां, सरसौली, नई बस्ती, तरना, नारायनपुर, चौकाघाट, जोल्हा उत्तरी, पहडिय़ा, सुंदरपुर, जगतगंज, कोनिया, बजरडीहा, लल्लापुरा कला, दशाश्वमेध व कालभैरव। यह वार्ड भाजपा के वर्चस्व वाले हैं। यहां ज्यादातर भाजपा के पार्षद जीतते रहे हैं। अधिकांश पर भाजपा के पार्षद वर्तमान में काबिज भी हैं.
सबसे बड़ा वार्ड होगा लोहतारामनगर नगर पालिका परिषद, डोमरी-सूजाबाद टाउन एरिया व 87 राजस्व गांवों को सम्मिलित करते हुए जिन 100 वार्डों का गठन किया गया है, उनमें जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा वार्ड लोहता होगा। वहीं लल्लापुरा कला सबसे कम जनसंख्या वाला वार्ड होगा। लोहता की जनसंख्या 25596 है। वहीं 23208 जनसंख्या वाला मंडुआडीह दूसरे नंबर का सबसे बड़ा वार्ड होगा। सबसे छोटा वार्ड लल्लापुरा कला की जनसंख्या 10022 है। दूसरा सबसे छोटा वार्ड दशाश्वमेध व तीसरा वार्ड कालभैरव होगा.
रामनगर में तीन वार्ड रामनगर नगर पालिका परिषद में जो तीन नए वार्ड बनाए गए हैं, उनका नाम पुराना रामनगर, गोलाघाट व रामपुर होगा। वहीं सूजाबाद टाउन एरिया में सिर्फ एक वार्ड सूजाबाद होगा. 100 वार्ड होंगे नये परिसीमन में -40 वार्डों में आंशिक परिवर्तित -17 वार्डों में कोई परिवर्तन नहीं होगा - 3 वार्ड होंगे रामनगर नगर पालिका परिषद में -30 वार्डों को आपस में विघटित किया गया जाएगा -15 वार्ड अस्तित्व में विघटित के चलते 21 वार्ड बनेंगे 87 गांवों को मिलकर वार्ड परिसीमन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। आपत्तियों व सुझाव के बाद इसे फाइनल रूप दिया जाएगा. -अमित शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त