बारिश से हुआ ठंडक का अहसास शहर के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश गुरुवार को मैक्समम टैंप्रेचर 28 और मिनिमम 14 डिग्री सेल्सियस रहा

वाराणसी (ब्यूरो)शहर में बुधवार को सूरज सुबह से ही बादलों की ओट में लुकाछिपी कर रहा था। इससे कभी धूप तो कभी बदली रही। दोपहर में करीब डेढ बजे बारिश शुरू हो गई। वहीं बारिश के बाद हवा चलने से सर्दी का एहसास हो चला है। ठीक दोपहर दो बजे हवा के रूख बदलते ही गोदौलिया, अस्सी, नई सड़क, नदेसर, सारनाथ, लंका, कमच्छा, सिगरा, चौकाघाट समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे की बारिश में शहर का अधिकांश हिस्से भींग गए। हाल के दिनों में मैक्समम टेम्प्रेचर 28 और मिनिमम टेम्प्रेचर 14 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है। वातावरण में गर्मी का फील हो रहा था। लेकिन, बारिश ने गर्मी की रफ्तार थाम ली है। साथ ही बारिश से ठंडक फिर लौट आई है।

दोपहर में अचानक बारिश

फरवरी के लास्ट वीक में वातावरण में गर्माहट बढऩे से गर्मी का फील होने लगा था। ऐसे में हाल के दिनों में तीखी धूप होने से नागरिकों ने गर्म कपड़ों को हटाना शुरू कर दिया था। लेकिन, लेकिन बुधवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश से वातावरण में एक बार फिर ठंडक घुल गई है। गलन से नागरिक को फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

बढ़ेंगे वायरल रोगी

कड़ाके की सर्दी और इसमें भी सूरज के आने-जाने से नागरिक लापरवाह हो जो रहे हैैं। धूप सेंकने के चक्कर में शरीर की गर्माहट को भूल जा रहे हैैं। सूरज के बादलों की ओट में छिपते ही गलन से स्वस्थ्य को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में बारिश और खेल बिगाड़ रही है। बारिश से वायरल बीमारी के मरीज बढ़ेंगे। लिहाजा, नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

आने वाले दो तीन दिन टेम्प्रेचर थोड़ा गिरेगा और सर्दी का एहसास बना रहेगा। वातावरणीय दशाओं में अचानक से परविर्तन होने पर तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैै। इस बार मौसम के साफ होते ही गर्मी सीजन का आगाज हो जाएगा.

प्रोएनएस पांडेय, मौसम विज्ञानी

Posted By: Inextlive