जिस बनारस यानि काशी की गलियों में घूमने के लिए विश्‍वनाथ भगवान शंकर भी आतुर रहते हैं वहां कुछ तो ऐसा खास होगा जो सबको तृप्‍त कर देता है। अब तो इस बनारस का विस्‍तार इतना फैल चुका है कि अगर यहां पैदल घूमेंगे तो थक ही जाएंगे। तो जनाब यहां के विचित्र और अटपटे नजारे देखने चलते हैं न... साइकिल पर। आई नेक्‍स्‍ट के सीनियर न्‍यूज एडीटर विश्‍वनाथ गोकर्ण जब बनारस की इन घिचपिच गलियों से गुजरे तो उनके दिल से निकलीं ये बातें जो आपके संग शेयर कर रहे हैं। कसम भोलेनाथ की अगर एक बार ये पढ़ लेंगे तो साइकिल के पैडल मारते इन गलियों में ही नजर आएंगे।

पीं पों के हुरपेटिया हारन के बीच कुछ सोचते हुए मुझे खरामा खरामा चलते देख किसी ने आवाज दी, क्या भाई कहां चले? कसम से मैं ऊंघ तो नहीं रहा था लेकिन सपने जरूर देख रहा था। उस नामाकूल की आवाज ने मेरा ख्वाब जरूर तोड़ा लेकिन मेरे खयालात को एक नयी दिशा दे दी। श्श्श्श् !!! चुपचाप सुनिएगा कि मैंने सपने में क्या क्या देखा। गाजीपुर में लंका बस अड्डे पर हमने अपनी साइकिल स्टैंड पर से उतारी। और दुई चार गो पैडिल मारी नहीं कि एकदम से पहुंच गये बनारस के गोदौलिया चौराहा। चारों तरफ बाइक, आटो, कार और ऊ नऊका ई रिक्सवा का रेलम पेल। ओही में हमऊ घुसा दिये अपनी बाइसिकल। तब्बे हमरे दिमाग में आया कि यार कासी आये और ठंडई न पीये त सब बेकारे है। सो लप्प देनी हम भी हैंडिल घुमाय के पहुंच गये मिश्राम्बु। आवाज में गर्मी लाते हुए आडर दे दिया, भइया एकठो हमऊ को रंगीन दे दो। दुकनदार ने हमरी काठी देख के थमा दिया हमरे साइज का एक गिलास। हरे रंग का तरंग उदरस्त कर जोर से डकार लेते हुए हम भी लपक कर चढ़ गये अपनी डराइविंग सीट पर।

यह भी देखें- साइकिल चलाती कितनी सुपर कूल लगती हैं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस!
अब पेट भरे के बाद मन करे लगा बतकुच्चन का। सो हम पहुंच गये। दालमंडी। मुसाफिरखाना के पास भिंडी टी स्टाल पर। चाय के साथ फोकट में मिली कमेंट्री आन पालिटिक्स का जौन मजा हम लूटे हैं कि तबियत हरियरा गयी। अब हुवा कि चलो यार बिसनाथ गल्ली देत के चला जाए जरा दसासमेध, बंगाली टोला, देवनाथपुरा, केदारघाट और का नाम से के अवधगर्वी तक। सगरो घूम आए गुरु सइकिले से। मजा ई देखो कि एक से ऐ प्रेसर हारन के बीच हमरे सइकिल की घंटी भी जब टन्न से बज रही थी सब जने हट बढ़ जा रहे थे।

बनारस की इन गलियों की सैर कर अगर आपका दिल भी साइकिल पर लहराते हुए घूमने का कर रहा हो तो देर किस बात की, आप भी कर सकते हैं साइकिलिंग की शानदार शुरुआत आई नेक्स्ट बाइकॉथन के साथ।
फन और फिटनेस के हजारों दीवानों के साथ साइकिलिंग करने के लिए आज ही ऑनलाइन रजिस्टर करें।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Inextlive