Varanasi: वैसे तो डायवर्जन पब्लिक को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने और लोगों को राहत देने के लिए किया जाता है लेकिन नदेसर एरिया में किया गया डायवर्जन पहले ही दिन पब्लिक के लिए मुसीबत का सबब बन गया. मंगलवार की शाम डीएम व एसएसपी ने नदेसर मस्जिद के पास निरीक्षण किया था और नदेसर से अधंरापुल चौकाघाट मार्ग को वनवे कर पब्लिक को जाम से निजात दिलाने के लिए नया प्लैन तैयार किया था. इस प्लैन के तहत बुधवार की सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने नदेसर मस्जिद से अंधरापुल की ओर आने वाली टू व फोर व्हीलर्स को घौंसाबाद की ओर टर्न कर दिया जबकि नदेसर से मिंट हाउस जाने वाली सभी गाडिय़ों को कैंटोन्मेंट की ओर मोड़े जाने से पूरा इलाका जाम की चपेट में रहा. जाम के चलते हालात ये हो गए की इसमे फंसे लोगों ने खिजलाहट के चलते घौंसाबाद में लगे बैरियर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.


ये नहीं हो सकता!


प्रशासन की ओर से नदेसर में की गई नई डायवर्जन व्यवस्था पहले ही दिन पब्लिक के गले में हड्डी की तरह फंस गई। सुबह आठ बजे से ही दोनों रुट को वनवे किए जाने से नदेसर समेत आस पास का पूरा इलाका जाम की चपेट में रहा। हालात ऐसे हुए कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे नदेसर से घौंसाबाद की ओर टर्न की गई गाडिय़ों के लोड के चलते चौकाघाट चौराहा पूरी तरह से ब्लॉक हो गया। एसपी ट्रैफिक जीएन खन्ना के मुताबिक एक साथ इस चौराहे पर हुकुलगंज और सम्पूर्णानंद की ओर से आने वाली गाडिय़ों के साथ नदेसर से आने वाली सभी टू व फोर व्हीलर्स का लोड पड़ गया। जिससे जाम की कंडीशन पैदा हुई। ऐसा ही हाल कैंटोन्मेंट का भी रहा। नदसेर मस्जिद से होटल ताज की ओर टू व्हीलर्स को भी जाने से रोक दिया गया जो कैंटोन्मेंट में जाम की वजह बना।व्यापारी उतरे विरोध में

प्रशासन की ओर से इस नई डायवर्जन व्यवस्था के विरोध में नदेसर और घौंसाबाद के व्यापारी उतर आये है। वाराणसी मोटर पाट्र्स डीलर एसोसिएशन के बैनर तले सभी व्यापारी इस व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। इस सन्दर्भ में व्यापारियों ने सभी अधिकारियों से बातचीत कर इस व्यवस्था को बदलने की बात कही है। व्यापारियों की मांग है कि प्रशासन रूट डायवर्जन करे लेकिन वनवे प्लैन में टू व्हीलर्स, ठेला आदि को बाहर रखा जाये और सिर्फ बड़ी गाडिय़ों के लिए ही वनवे लागू हो। दिन भर चले जाम के झाम से पब्लिक को निजात दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर दोपहर में टू व्हीलर्स के लिए वनवे नियम को खत्म किया गया तब जाकर पब्लिक को थोड़ी राहत मिली।

Posted By: Inextlive