Varanasi: आजकल अपने शहर में गाडिय़ों पर प्रेस व पुलिस लिखवा कर चल रहे लोगों की भरमार हो गई है. जिधर देखिये उधर ही प्रेस या पुलिस लिखी गाडिय़ां दिख जाती हैं लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. अगर फर्जी तरीके से पुलिस और प्रेस लिखकर चल रहे लोग पकड़ाये तो उनके खिलाफ एक्शन तय है. दरअसल संडे को एडीजी/आईजी जीएल मीणा ने ट्रैफिक मंथ की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर्स को ऐसे व्हीकल्स को किसी हाल में न छोडऩे की हिदायत दी. साथ ही इस मंथ के दौरान ट्रैफिक रूल्स से अधिक से अधिक लोगों को रू-ब-रू कराने को कहा. हालांकि हर साल की तरह इस बार भी एक नवंबर से ही यातायात माह की शुरुआत हो गई थी लेकिन त्यौहारों के चलते इसका इनॉगरेशन लेट से हुआ.


पब्लिक हो aware, रहे ध्यान
त्यौहारों के बाद संडे को डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर पर यातायात माह का एडीजी/आईजी जोन जीएल मीणा ने फीता काटकर इनॉगरेशन किया। इस दौरान उन्होंने प्रेशर हॉर्न न बजाने और टू व्हीलर्स चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर पुलिस व प्रेस लिखकर चलना कानूनन जुर्म है। इसलिए इसका उल्लंघन करने वाले चाहे पुलिसकर्मी ही क्यों न हों उनका चालान होना भी जरूरी है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान तेज करेगी। इस मौके पर ट्रैफिक डिपार्टमेंट व स्वयंसेवी संगठनों की ओर से ऑटो ड्राइवर्सं के लिए फ्री आई चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा इन्हें ट्रैफिक रूल्स से रिलेटेड जानकारी के लिए पोस्टर-बैनर व पंफ्लेट पंफलेट दिए गए। इस मौके पर डीआईजी ए सतीश गणेश, डीएम प्रांजल यादव, एसएसपी राजेश मोदक, एसपीआरए प्रदीप गुप्ता, एसपी सिटी राहुल राज ने लोगों से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने और ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने की अपील की।

Posted By: Inextlive