-जन समस्याएं सुनने पहुंचे केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री

-कहा, काशी के विकास का खाका तैयार है

VARANASI : केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति व नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ। महेश शर्मा शनिवार को बनारस पहुंचे। इस दौैरान उन्होंने काशी के विकास को लेकर केन्द्र की तमाम योजनाओं की जानकारी दी। माह के प्रथम शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय में जन सुनवाई करने आए डॉ। महेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंदिरों और गंगा आरती में चढ़ने वाले माला-फूल से अगरबत्ती बनाने के लिए बहुत जल्द संयंत्र लगाए जाएंगे। सुबह-ए-बनारस को संवारने में केंद्र सरकार मदद करेगी। बनारस में वीजा ऑनलाइन की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में कदम बढ़ चुके हैं। मान मंदिर घाट को एएसआई ने गोद लिया है, जबकि अन्य घाटों को गोद लेने के लिए कारपोरेट घरानों ने पहल की है। वहीं कार्पेट को कार्गो से जोड़ने की योजना पर मंथन चल रहा है।

सामंजस्य न होने पर जतायी चिंता

डॉ। महेश शर्मा ने सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट्स की कार्यदायी एजेंसियों के बीच बेहतर सामंजस्य न होने पर चिंता जताई। कहा कि इसका सीधा असर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर पड़ रहा है। पैसे की कमी नहीं है, मगर सिर्फ खजाना खोले देने और पैकेज की घोषणा से काम नहीं चलने वाला। धरातल पर काम नहीं दिखेगा तभी जनता दूर होगी। प्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में राजनीति आड़े नहीं आनी चाहिए। डॉ। महेश शर्मा ने संसदीय कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं। उनके निस्तारण के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive