-यूपी बोर्ड परिक्षेत्र के 7624 परीक्षाíथयों ने किया स्क्रूटनी के लिए अप्लाई

-हाईस्कूल व इंटर की कॉपियां मूल्यांकन केंद्रों पर अब भी डंप

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में स्क्रूटनी के लिए वाराणसी मंडल से 7624 परीक्षाíथयों ने आवेदन किया है। इसमें हाईस्कूल के 2043 व इंटर के 5581 परीक्षार्थी शामिल हैं। ऑनलाइन अप्लीकेशन करने के लिए लास्ट डेट 22 जुलाई बीत गई। इसके बावजूद अब तक क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय हाईस्कूल व इंटर की उत्तरपुस्तिकाएं नहीं पहुंची हैं। कापियां अब भी मूल्यांकन केंद्रों पर डंप पड़ी हुई है। ऐसे में स्क्रूटनी की डेट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। कापी के अभाव में स्क्रूटनी के रिजल्ट में देरी हो सकती है।

कोठार में दवा छिड़काव

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं छह मार्च को ही समाप्त हो गई हैं। कोविड-19 के प्रकोप के चलते मूल्यांकन 31 मई तक चला था। वहीं रिजल्ट 27 जून जारी हुआ। रिजल्ट जारी करने के साथ ही स्क्रूटनी का आवेदन भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। वहीं मूल्यांकित कापियों के लिए बोर्ड ने अब तक कोई गाइडलाइन नहीं जारी किया है। मूल्यांकन केंद्र बोर्ड की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं। मूल्यांकन केंद्रों के लिए सबसे बड़ी समस्या कापियों को सुरक्षित रखने की है। 15 दिनों में एक बार कोठार (कापियों के कक्ष) का ताला खोलवा कर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करा रहे हैं ताकि बोर्ड को सुरक्षित कापियां सौंपी जा सके। क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव सतीश सिंह ने बताया कि स्क्रूटनी के आवेदनों की सूची तैयार की जा रहा है। इसके बाद कापियों की स्क्रूटनी होगी। ऐसे में मूल्यांकन केंद्रों से जल्द की कापियां मंगा ली जाएंगी।

Posted By: Inextlive