Varanasi: उदय प्रताप ऑटोनामस कॉलेज में मंडे को स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन हुआ. कांटे की टक्कर में प्रेसिडेंट पद पर सौरभ सिंह को विजयश्री मिली तो वाइस प्रेसिडेंट पद पर सत्यम प्रकाश राय ने बाजी मारी. जनरल सेक्रेटरी पद पर प्रतीक कुमार सिंह रौनक और पुस्तकालय मंत्री पद पर चंदन मिश्रा विनर बने. मॉर्निंग दस से दोपहर दो बजे तक वोटिंग हुई. कुछ देर रुकने के बाद काउंटिंग स्टार्ट हुई. बूथवाइज काउंटिंग का रिजल्ट लाउडस्पीकर के थ्रू एनाउंस किया जाता रहा. इलेक्शन ऑफिसर डॉ. राम नवल सिंह ने काउंटिंग पूरी होने पर फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर किया. इसके बाद विनर कैंडिडेट्स को शपथ दिलायी गयी. इसी बीच समर्थक अपने अपने कैंडिडेट्स के फेवर में नारा बुलंद करते रहे. बता दें कि कॉलेज में स्टूडेंट्स यूनियन के विभिन्न पदों के लिए कुल 28 कैंडिडेट्स मैदान में थे.


कड़ी टक्कर में जीते यूपी कॉलेज के स्टूडेंट यूनियन का इलेक्शन लड़ रहे कैंडिडेट्स के बीच कड़ी टक्कर हुई। सबसे कड़ा मुकाबला प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट व जनरल सेक्रेटरी के पदों पर रहा। प्रेसिडेंट पद पर सौरभ सिंह अपने प्रतिद्वंदी से 350  वोटों से जीते। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिषेक कुमार सिंह को हराया। सौरभ को 1374 और अभिषेक को 1024 वोट मिले। वहीं वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए सत्यम प्रकाश राय को 1445 वोट मिले। वह 513 वोटों से जीते। जेनरल सेक्रेटरी पद पर 92 वोटों से प्रतीक कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी रणविजय कुमार सिंह को हराया। पुस्तकालय मंत्री पद पर चंदन मिश्र ने 1204 वोट पाकर सज्जन कुमार सिंह से जीत हासिल की। झूम कर दिया वोट
टाइट सिक्योरिटी और रोकटोक के बीच लग रहा था कि इस बार वोट देने वाले कम पहुंचेंगे। लेकिन वोटर्स के जोश के आगे सारे दावे दरकिनार हो गए। हालांकि शुरुआत थोड़ी धीमी रही, पर जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वैसे वैसे वोटर्स के पहुंचने का क्रम भी तेज होता गया। वोटिंग समाप्त होने तक 60.42 परसेंट स्टूडेंट्स ने वोट कास्ट किया। मतलब टोटल 4035 में से 2438 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके लिए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से 19 बूथ्स बनाए गए थे। ओथ सेरेमनी के बाद चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाचित पदाधिकारियों को घर तक पहुंचाया गया।इनका टेंपो हुआ हाई अध्यक्ष : सौरभ सिंहउपाध्यक्ष : सत्यम प्रकाश राय महामंत्री : प्रतीक कुमार सिंह रौनक पुस्तकालय मंत्री : चंदन मिश्राफैकल्टी रिप्रेंजेटेटिवआट्र्स : अजय गुप्ता साइंस : प्रतीक कुमार सिंह व राशिद खां कॉमर्स : शिवम कुमार सिंह,एग्रीकल्चर : अरुण कुमार तिवारी व तुषार सिन्हा एजुकेशन : रजनीश सिंहहॉस्टल रिप्रेजेंटेटिवहर्षित सिंह, विनय कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, चंद्रभूषण सिंह, सुमित तिवारी व अंजन कलहंस

Posted By: Inextlive