कैबिनेट मंत्री दारा ङ्क्षसह चौहान के स्काट का है पुलिस वाहन बथावर गांव के समीप शुक्रवार देर हात हुई घटना ट्रामा सेंटर में चल रहा घायलों का इलाज

वाराणसी (ब्यूरो)चंदौली: कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के स्काट वाहन में शुक्रवार की देर रात बथावर गांव के समीप अलीनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वाहन ने सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे पुलिस वाहन में सवार चार पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए। स्काट वाहन में पांच पुलिसकर्मियों के अलावा चालक भी था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सकलडीहा सीएचसी से चिकित्सक की सलाह पर ट्रामा सेंटर भेज दिया। स्काट वाहन मऊ जनपद का था, जो कैबिनेट मंत्री दारा ङ्क्षसह चौहान के स्काट में चलता है। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्काट वाहन के परखच्चे उड़ गए.

मऊ जनपद से स्काट वाहन कैबिनेट मंत्री दारा ङ्क्षसह चौहान की स्काट में शामिल होने के लिए वाराणसी जा रहा था। बथावर पुलिया के पास अलीनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने स्काट वाहन में टक्कर मार दी। जिसमें पुलिस वाहन में सवार चालक सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें चंदौली जनपद के अलीनगर थाना के बसंतु के मड़ई निवासी चालक श्रवण कुमार, जौनपुर जनपद के थाना मडिय़ाहूं गांव भाकलपार निवासी अभय राज यादव, कुशीनगर थाना रामकेला के तरकुलवा गांव निवासी पप्पू, जौनपुर जनपद के केराकत थाना अंतर्गत लुटतीपुर नरहा निवासी जयशंकर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना ेमें एक पुलिसकर्मी बाराबंकी जनपद के रामस्नेही घाट निवासी शुभम वर्मा को मामूली चोट आई है। सूचना पर पहुंचे कोतवाल संजय कुमार ङ्क्षसह घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों की सलाह पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

चीख-पुकार सुन ग्रामीण जगे, पुलिस कर्मियों को बचाने में जुटे

शुक्रवार की देर रात बथावर गांव में पुलिस के स्काट वाहन को सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि आसपास सो रहे लोग जाग गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण उठकर पुलिसकर्मियों को बचाने में जुट गए। संयोग अच्छा था कि ड्राईवर व बगल की सीट के सामने एयर बैग खुल जाने से पुलिसकर्मी मौत के मुंह में जाने से बच गए। ड्राइवर का घुटना टूट गया है। वही बगल में बैठे एक पुलिसकर्मी के माथे पर गंभीर चोट आई है। खून से वाहन लथपथ हो गया था.

बथावर गांव के समीप अक्सर दुर्घटना की बनी रहती है संभावना

अलीनगर व सकलडीहा की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को अक्सर बथावर पुलिया व स्कूल के समीप अंधे मोड़ पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने दोनों जगह ब्रेकर व दिशा सूचक प्लेट लगाने की मांग की है.

सकलडी कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के स्काट में शामिल होने के लिए जा रहे पुलिस वाहन को सामने से आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। घायल चार पुलिसकर्मियों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

Posted By: Inextlive