हलिया क्षेत्र के देवघटा पांडेय गांव के धूरिहा मजरा के लालजी बिंद का पांच वर्षीय इकलौता पुत्र आर्गन अपने घर के पास मंगलवार की शाम खेल रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया

वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर जिले के अलग-अलग स्थानों पर पिछले चौबीस घंटे के दौरान हुए सड़क हादसों में पांच वर्षीय आर्गन और 22 वर्षीय मो.सोहेल की मौत हो गई। वहीं मृतक के दो साथी संग तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक ने मृतक के दोनों साथियों की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

ट्रैक्टर छोड़ भागा चालक, मुकदमा दर्ज

हलिया क्षेत्र के देवघटा पांडेय गांव के धूरिहा मजरा के लालजी बिंद का पांच वर्षीय इकलौता पुत्र आर्गन अपने घर के पास मंगलवार की शाम खेल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। स्वजन घायलावस्था में बालक को लेकर पीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता लालजी की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक शुभम निवासी मवई कला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार है। मृत बालक की पांच बहनें हैं, जिनमें दो दिव्यांग हैं। मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग रोते बिलखते पहुंचे।

मांडा से लौटते समय जिगना में हादसा

गैपुरा में विंध्याचल क्षेत्र के विजयपुर के मो। सोहेल गांव के साथी शहबाज व शैफू के साथ बाइक से प्रयागराज जिले के मांडा खास गए थे। मंगलवार की रात मस्तान शाह मेला घूमने गए। बुधवार की भोर में वापस आते समय जिगना थाना क्षेत्र के बिहसडा गांव के सामने पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीएचसी विजयपुर लाया गया, जहां चिकित्सक ने मो.सोहेल को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायल साथियों को रेफर कर दिया गया। मृतक चार भाइयों मे दूसरे नंबर के थे। बहन सनाबानो और मां फिरदौस घटना की खबर सुन बेसुध हो गईं। मृतक विजयपुर बाजार में सैलून की दुकान चलाते थे। स्वजन ने घटना की सूचना जिगना थाना में दे दी है.

Posted By: Inextlive