विद्यापीठ प्रशासन संबद्ध कालेजों को डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की अनुमति देने पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है. इसका प्रस्ताव आगामी विद्यापरिषद की बैठक में रखने का निर्णय लिया है ताकि नए सत्र से महाविद्यालयों में भी डिप्लोमा कोर्स शुरू हो सके.

वाराणसी (ब्यूरो)राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कालेजों में भी रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू होंगे। विद्यापीठ प्रशासन संबद्ध कालेजों को डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की अनुमति देने पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है। इसका प्रस्ताव आगामी विद्यापरिषद की बैठक में रखने का निर्णय लिया है ताकि नए सत्र से महाविद्यालयों में भी डिप्लोमा कोर्स शुरू हो सके.

कई कॉलेजों की इच्छा

विश्वविद्यालय से संबद्ध कई महाविद्यालय डिप्लोमा शुरू करने की इच्छा जताई है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले डिप्लोमा कोर्स चलाने के लिए महाविद्यालयों को भी अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है.

ये हो रहे संचालित

वर्तमान में विद्यापीठ में कन्नड़, कर्मकांड, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, पीजी डिप्लोमा इन साइकोथिरेपी काउंसिङ्क्षलग एंड गाइडेंस, पीजी डिप्लोमा इन एचआरडी, पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट, नाट््य डिप्लोमा, संगीत-गायन में डिप्लोमा, रसियन डिप्लोमा व सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योग, सर्टिफिकेट इन योगा इन वेलनेस, पीजी डिप्लोमा इन नेचुरल डिजास्टर मैनेजमेंट सहित अन्य डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स संचालित हो रहा है.

आधा दर्जन नए

वहीं नए सत्र में आधा दर्जन नए पाठ्यक्रम भी शुरू करने की योजना है। ऐसे में विश्वविद्यालय में संचालित डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स अब महाविद्यालय भी चला सकते हैं। हालांकि विद्यापरिषद व कार्य परिषद की मंजूरी मिलने के बाद इच्छुक कालेजों को इसके लिए आवेदन करना होगा।

25 प्रवेश परीक्षा फार्म

काशी विद्यापीठ के स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले का आवेदन 25 अप्रैल तक आनलाइन होने की संभावना है। इसके लिए विद्यापीठ ने प्रवेश सेल का गठन कर चुका है। सेल प्रवेश विवरणिका बनाने में जुटी हुई है। काशी विद्यापीठ प्रशासन ने मुख्य परिसर के साथ, गंगापुर, भैरव-तालाब व एनटीपीसी सोनभद्र परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले का आवेदन भी आनलाइन किया जाएगा.

Posted By: Inextlive