बीएचयू के जीओ फिजिक्स विभाग के पूर्व प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. तापमान में लगातार वृद्धि होने का अनुमान है. तेज सतही हवाएं यूं ही चलती रहेंगी. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है.

वाराणसी (ब्यूरो)लू के थपेड़े शरीर को झुलसा रहे हैं। 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बह रही गर्म हवा हर किसी को मुश्किल में डाल रही है। आसमानी आग से अब धरती धधकने लगी है। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को तापमान 2.6 डिग्री बढ़ गया। अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, ऐसे में औसत तापमान 33.9 रहा। सिर्फ 15 प्रतिशत आद्रता होने से लोगों की समस्या बढ़ रही है। हवा उत्तर से पश्चिम की तरफ चल रही है। बीएचयू के जीओ फिजिक्स विभाग के पूर्व प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। तापमान में लगातार वृद्धि होने का अनुमान है। तेज सतही हवाएं यूं ही चलती रहेंगी। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है। ऐसे में बचाव ही एकमात्र विकल्प है.

एसी-कूलर की बढ़ी डिमांड

तेज धूप से लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर होने लगा है। वहीं गर्मी बढऩे के साथ-साथ एयर कंडीशनर (एसी), कूलर, पंखों के साथ फ्रीज की बिक्री बढ़ गई है। गर्मी को देखते हुए कंपनियों ने नए व आकर्षक उत्पाद बाजार में उतारे हैं। सबसे अधिक वाईफाई युक्त, हाट एंड कोल्ड व फाइव स्टार एसी की मांग हो रही है। वाईफाई युक्त एसी को कही से भी मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है। यानी अगर आप बाहर हैं तो वहीं से अपने घर या कार्यालय के एसी नियंत्रित कर सकते हैं। प्रति माह लगभग 500 करोड़ के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक है।

गर्मी में इन बातों का रखें ध्यान

- धूप में निकलते समय छतरी का इस्तेमाल करें.

- सिर ढककर धूप में निकलने से भी लू से बचा जा सकता है.

- घर से पानी या कोई ठंडा शरबत पीकर बाहर निकलें। आम, शिकंजी, खस का शर्बत फायदेमंद है.

- तेज धूप से आते ही और ज्यादा पसीना आने पर फौरन ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए.

- गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो.

- पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीने से लू लगने का खतरा कम रहता है.

- धूप में बाहर जाते वक्त खाली पेट नहीं होना चाहिए.

- सजियों के सूप का सेवन करने से भी लू से बचा जा सकता है।

एक नजर में मैक्सिमम टेम्प्रेचर (डिग्री सेल्सियस में)

13 अप्रैल 39.2

14अप्रैल 39.2

15 अप्रैल 40.8

16अप्रैल 41.4

17अप्रैल 40.1

18अप्रैल 40.2

19 अप्रैल 42.8

Posted By: Inextlive