छुट्टियों में उमडऩे वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी भी की है. ये वाराणसी जंक्शन पर ठहराव लेकर अपने गंतव्य को रवाना होंगी.

वाराणसी (ब्यूरो)गर्मी की छुट्टियों में देहरादून, जम्मू, दिल्ली और मुंबई जाने की राह आसान होगी। रेलवे प्रशासन ने उत्तर भारत क्षेत्र की ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम करने के लिए आधा दर्जन समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यही नहीं, छुट्टियों में उमडऩे वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी भी की है। ये वाराणसी जंक्शन पर ठहराव लेकर अपने गंतव्य को रवाना होंगी। इसके अलावा पहाड़ की वादियों में गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए मालदा टाउन से लालकुआं के बीच विशेष किराया ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

दिल्ली-जयनगर स्पेशल

गाड़ी संख्या - 04060 आनंद विहार टर्मिनल - जयनगर स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगल और शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करेगी। मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ के रास्ते देर रात 1.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यहां आंशिक ठहराव लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर अगले दिन शाम 3.15 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या -04059 जयनगर - आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को शाम पांच बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 4.15 बजे वाराणसी होकर रात्रि 7.55 बजे तक आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

देहरादून - हावड़ा स्पेशल

गाड़ी संख्या -04312 देहरादून - हावड़ा स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11 बजे चलेगी। हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ के बाद दूसरे दिन सुबह 5.10 बजे वाराणसी जंक्शन पर आगमन होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया होकर शाम 3.15 बजे तक हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या -04311 हावड़ा - देहरादून स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम छह बजे चलेगी। अगले दिन सुबह सात बजे वाराणसी होकर तीसरी रात 1.30 बजे देहरादून पहुंचेगी.

जम्मूतवी - कोलकाता स्पेशल

गाड़ी संख्या -04682 जम्मूतवी - कोलकाता स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 11.20 बजे चलेगी। पठानकोट, जालंधर, सहारनपुर, मुरादाबाद व लखनऊ के रास्ते अगली रात 10.30 बजे वाराणसी आएगी। तीसरे दिन दोपहर एक बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या -04681 कोलकाता - जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रात्रि 11.45 बजे रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 12.40 बजे वाराणसी आगमन होगा। तीसरे दिन दोपहर 12.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

वाराणसी - दिल्ली स्पेशल

वाराणसी - दिल्ली स्पेशल का संचालन 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। यह ट्रेन कैंट स्टेशन से शाम 6.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.50 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। 23 अप्रैल से दो जुलाई तक वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी धाम कटड़ा के बीच विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन पूर्वाह्न 11.25 बजे कटड़ा स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा वाराणसी से भटिंडा के बीच विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। 27 अप्रैल से 29 जून तक संचालित यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को रात्रि 8.40 बजे कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी। अगले दिन शाम पांच बजे तक भटिंडा स्टेशन पहुंचेगी.

गुजरेंगी आधा दर्जन स्पेशल ट्रेन

कुछ टे्रनें वाराणसी जंक्शन पर ठहराव लेकर अपने गंतव्य को रवाना होंगी। इसके तहत गाड़ी संख्या -05193 छपरा - पनवेल विशेष ट्रेन 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को प्रारंभिक स्टेशन छपरा से शाम 3.20 बजे रवाना होगी। वाया बलिया, गाजीपुर सिटी के बाद शाम 7.50 बजे तक वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) से चलकर बनारस स्टेशन आएगी। यहां से रात्रि 8.05 बजे प्रस्थान करेगी। प्रयागराज, सतना, जबलपुर, नासिक रोड व कल्याण होकर अगले दिन रात्रि 8.30 बजे पनवेल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या -05194 पनवेल - छपरा विशेष ट्रेन 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पनवेल स्टेशन से रात्रि 9.40 बजे रवाना होगी। उ1त मार्गों से होकर तीसरे दिन सुबह चार बजे बनारस स्टेशन आएगी। सुबह 4.25 बजे वाराणसी जंक्शन से होकर 8.50 बजे तक छपरा स्टेशन पहुंचेगी.

हापा- नाहरलगुन स्पेशल

हापा- नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को रात्रि 12.40 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे बनारस स्टेशन आएगी। 11.10 बजे वाराणसी जंक्शन पर भी ठहराव होगा। तीसरे दिन शाम चार बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। वापसी में नाहरलगुन- हापा स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को दस बजे चलेगी। अगले दिन दोपहर 2.10 बजे वाराणसी जंक्शन पर आगमन होगा। बनारस स्टेशन पर आंशिक ठहराव लेकर यह ट्रेन चौथे दिन रात्रि 12.30 बजे हापा पहुंचेगी।

वडोदरा - मऊ स्पेशल

वडोदरा - मऊ स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार शाम सात बजे चलेगी। अगले दिन शाम 6.55 बजे वाराणसी जंक्शन पर आगमन होगा। रात्रि 8.45 बजे अगले पड़ाव मऊ स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में मऊ - वडोदरा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को रात्रि 11.15 बजे रवाना होगी। देर रात एक बजे वाराणसी जंक्शन पर आगमन होगा। यहां आंशिक ठहराव लेकर यह ट्रेन तीसरे दिन रात्रि 12.45 बजे तक वड़ोदरा पहुंचेगी।

अहमदाबाद - दानापुर स्पेशल

अहमदाबाद - दानापुर स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 9.10 बजे रवाना होगी। दुसरे दिन शाम 3.35 बजे वाराणसी जंक्शन पर आगमन होगा। रात्रि 8.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में दानापुर - अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 11.50 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 4.20 बजे वाराणसी जंक्शन पर आगमन होगा। तीसरे दिन सुबह 11.10 बजे तक अहमदाबाद पहुंचेगी।

बनारस-मुम्बई स्पेशल

बनारस - मुम्बई सेंट्रल एसी स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन सुबह 4.20 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। बनारस - आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 30 अप्रैल से 25 जून तक बनारस स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को शाम 7.20 बजे चलेगी। भदोही,अमेठी, लखनऊ और मुरादाबाद के रास्ते अगले दिन सुबह 9.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी.

वाराणसी से गुजरेगी मालदा टाउन- लालकुआं स्पेशल किराया ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने भीड़ का दबाव कम करने के उद्देश्य से मालदा टाउन से लालकुआं के बीच विशेष किराया ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। खास बात ये है कि ट्रेन दोनों दिशाओं में वाराणसी के रास्ते गुजरेगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या-03415 मालदा टाउन- लालकुआ विशेष 24 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। प्रत्येक बुधवार शाम 5.15 बजे मालदा टाउन स्टेशन से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 6.10 बजे वाराणसी में आगमन होगा। वापसी में गाड़ी संख्या -03416 लालकुआ - मालदा टाउन किराया विशेष ट्रेन का संचालन 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा। लालकुआ से रात्रि 9.05 बजे चलकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी व स्लीपर बोगी के अलावा इकोनॉमी श्रेणी की तीन बोगियां लगाई गई है.

Posted By: Inextlive