-बुधवार को सभी EVMs जमा होने के बाद वोटिंग परसेंटेज में आई 3.42 परसेंट की गिरावट

-फिर भी 2012 में हुए विस चुनाव की तुलना में इस बार 3.03 फीसद अधिक हुआ मतदान

VARANASI

बनारस में बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव में अधिक वोटिंग होने की बात देर रात गलत साबित हो गई। सभी ईवीएम के फाइनली बंद होने के बाद प्रशासन की ओर से म्फ्.80 परसेंट वोटिंग होने का जो आंकड़ा दिया गया था उसमें फ्.ब्ख् परसेंट की कमी दर्ज हुई। जिसके बाद कुल म्0.फ्8 परसेंट ही वोटिंग होने का आंकड़ा सामने आया है। थोड़ी निराशा हाथ लगी है क्योंकि वोटिंग प्रतिशत में फ्.ब्ख् फीसद की गिरावट आई है.यह सब हुआ पीठासीन अधिकारियों की डायरी की रिपोर्ट की पड़ताल के बाद। फिर भी ख्0क्ख् में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार के वोटिंग में फ्.0फ् प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बनारस फ‌र्स्ट डिविजन पर ही बना हुआ है।

आनन फानन में निकाला प्रतिशत

बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के समाप्त होने के बाद वोटिंग परसेंटेंज को लेकर खूब माथापच्ची हुई। अधिकारियों का कहना था कि मतदान के तत्काल बाद बूथ पर तैनात अधिकारी को बहुत वक्त नहीं मिल पाता इसलिए आनन-फानन में ही प्रतिशत निकालते हैं। ऐसे में कुछ न कुछ गड़बड़ी होना लाजमी है। मतदान प्रतिशत को अब आरओ की ओर से ठीक कर लिया गया है। वैसे जांच में कहीं कुछ कमी मिली तो फिर इसमें बदलाव किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि यही रिपोर्ट आयोग को भी भेजी गई है। पहडि़या मंडी में आरओ की ओर से इसकी जानकारी राजनीतिक पार्टियां को भी दे दी गई है। दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां भी अब नए सिरे से जीत का तानाबाना बुनने में जुट गई हैं।

Posted By: Inextlive