- चूना दरी जलप्रपात पर रविवार को घूमने के लिए तीन साथियों संग पहुंचा था तेलियाबाग निवासी अभिषेक

¨वध्याचल में दर्शन-पूजन कर चूना दरी जलप्रपात पर रविवार को सैर-सपाटा करने के लिए तीन साथियों संग पहुंचा वाराणसी निवासी अभिषेक विश्वकर्मा (23 वर्ष) कुंड में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। पुलिस गोताखोरों की टीम बुलाकर तलाश करा रही है। वह कैंट थाना क्षेत्र के तेलियाबाग का निवासी है। अभिषेक मेडिकल की दुकान पर कार्य करता है। रविवार को वह सेनपुरा-चेतंगज निवासी साथी सोनू चौरसिया, अजय कुमार भारती निवासी सिगरा व बिहार के बक्सर के रहने वाले विकास उपाध्याय के साथ मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए घर से निकला था। दर्शन-पूजन के बाद सभी साथी लखनिया दरी जल प्रपात पर पहुंचे। यहां सैलानियों की भीड़ अधिक देख सभी चूना दरी जलप्रपात पहुंच गए और झरने में नहाने लगे। इसी दौरान अभिषेक फिसल कर गहरे कुंड में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। लखनिया दरी जलप्रपात के गेट पर पुलिसकर्मियों को उसके साथियों ने घटना की जानकारी दी।

Posted By: Inextlive