DEHRADUN : हर सुहागन सालभर बेसब्री के साथ करवाचौथ के व्रत का इंतजार करती है. किसी भी महिला के लिए उसकी शादी का दिन उसके जीवन के सबसे अहम दिनों में से एक होता है. एक ओर करवाचौथ के दिन पत्नियां पूरा दिन भूखे-प्यासे रहकर पति की लंबी आयु की ईश्वर से कामना करती हैं तो दूसरी ओर पति को रिझाने के लिए पत्नियां हाथों में पिया की नाम की मेंहदी सजाती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. ताकि उनके प्यार व रिश्ते की डोर सात जन्मों तक बंधी रहे. हर शादीशुदा महिला यही चाहती है कि करवाचौथ पर उसे अपने पति का प्यार और साथ मिले लेकिन सिटी में कई महिलाएं ऐसी हैं जिनके पति ऑफिशियल टूर के कारण इस दिन उनसे दूर रहने वाले हैं. करवाचौथ पर पति का साथ न मिलने के कारण इन महिलाओं में एक्साइटमेंट थोड़ा कम जरूर है लेकिन व्रत की इंर्पोटेंस में कोई कमी नहीं है. कुछ ऐसी ही महिलाओं ने आई नेक्स्ट के साथ शेयर की अपनी फीलिंग्स.

12 साल में पहली बार होंगे दूर
एकता विहार निवासी डॉ। अर्चना डिमरी के लिए अक्टूबर का महीना सिर्फ फेस्टिवल सीजन ही नहीं, बल्कि फैमिली फेस्टिव सीजन होता है। वह बताती हैं कि शादी से रिलेटिड सभी खुशियां उन्हें इस महीने मिली हैं। उनका बेटा और बेटी भी अक्टूबर में हुए हैं। वह बताती हैं कि 12 साल में ऐसा पहली बार होगा, जब करवाचौथ पर पति साथ नहीं होंगे, लेकिन केवल उनको ही नहीं, बल्कि पति को भी अकेले व्रत खोलना होगा, क्योंकि पिछले तीन सालों से मेरे लिए पति भी करवाचौथ का व्रत रख रहे हैं। इस बार इंटरनेट पर ही फोटो व चैट करके व्रत खोलने का प्लॉन है।


साथ चलने का दिया ऑफर
खुड़बुड़ा की सोनिया दुआ भी इस साल फोटो में पति का दीदार करके व्रत खोलेंगी। वह बताती हैं कि करवाचौथ को लेकर पति काफी उत्साहित रहते हैं। शॉपिंग और मेंहदी लगवाने के लिए वह खुद उनके साथ जाते हैं। करवाचौथ के दिन व्रत खोलने के बाद वह आउटिंग पर जाते हैं, लेकिन, इस बार बिजनेस टूर के कारण उन्हें दिल्ली जाना पड़ा। हालांकि पति ने साथ चलने को कहा, लेकिन बच्चों के स्कूल में प्रोग्राम होने के कारण नहीं जा सकी। उनके बिना सभी तैयारियां करने में उतना मजा नहीं है।

वीडियो कॉलिंग से खोलूंगी व्रत
बसंत विहार निवासी छवि गोयल बताती हैं कि उनकी शादी को 19 साल हो गए हैं। पिछले 18 सालों से करवाचौथ पर हमेशा पति उनके साथ रहे, लेकिन इस बार पोस्टिंग के कारण वे सिटी से बाहर हैं। इतने सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है जब करवाचौथ पर वो साथ नहीं होंगे। इस कारण एक्साइटमेंट थोड़ी कम है, लेकिन सजना-संवरना उसी तरह से होगा। पति ने कहा है कि वीडियो कॉलिंग के जरिए वह उनका व्रत खोलेंगे।

एक्साइटमेंट लेवल है कम
नीलिमा गर्ग कहती हैं कि करवाचौथ पर पति सामने होते हैं तो एक्साइटमेंट लेवल हाई होता है। क्योंकि श्रृंगार करने का भी तभी मजा आता है, जब तारीफ करने के लिए पति साथ हों, लेकिन इस बार करवाचौथ पर उनके पति काम के सिलसिले में सिटी से बाहर हैं। इस दिन उन्हें बहुत मिस करूंगी। आसमान में चांद देखने के बाद इंटरनेट पर पति की तस्वीर देखकर ही व्रत खोलने का प्लान है।

Posted By: Inextlive