संसदीय चुनाव के लिए जिस तरह के उत्साह की उम्मीद थी वह देखने को नहीं मिली। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही दून के बूथों पर कतार लगनी शुरू हो गई थी। मतदाताओं के उत्साह को देख लग रहा था कि इस बार मतदान का आंकड़ा पिछले चुनाव के आंकड़े को पार कर जाएगा लेकिन जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढऩी शुरू हुई दोपहर में दून के अधिकतर बूथों पर सन्नाटा पसरने लगा। हालांकि दोपहर बाद वोटिंग ने फिर रफ्तार पकड़ी।

देहरादून (ब्यूरो) फ्राइडे को मतदान के दौरान दिन चढऩे के साथ ही धीरे-धीरे मतदाताओं की कतारें भी सिमटने लगीं। सुबह 9 बजे तक हरिद्वार में सर्वाधिक मतदान हुआ। राउंडवाज आंकड़ों पर नजर डालें तो टिहरी में सुबह 9 बजे तक टिहरी सीट पर 10.23 परसेंट वोट डल गए थे। जबकि पौड़ी में 9.46 परसेंट, हरिद्वार में 12.49 परसेंट, नैनीताल में 9.83 परसेंट और अल्मोड़ा 10.13 परसेंट मतदान हुआ।

सभी जगह शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हुआ। जिले में कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया। जिन मतदान केंद्रों में कमियां दिखी उन्हें तत्काल दूर किया गया। वरिष्ठ नागरिकों से लेकर महिलाओं व नौजवानों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया।
सोनिका, डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive