DEHRADUN : उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग गणतंत्र दिवस को बाल अधिकार दिवस के रूप में मनाने जा रहा है. इसके तहत गणतंत्र दिवस के दिन दो खास प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए जाएंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी स्कूल्स में प्रभात फेरियों के दौरान 'वॉक फॉर चाइल्ड राइट्सÓ के बोर्ड और बैनर्स के साथ रैली निकाली जाएगी. इसके अलावा आयोग ने प्रभात फेरी के दौरान 'हर बच्चे का है अधिकार- रोटी खेल पढ़ाई प्यारÓ नारा भी दिया है. दूसरे प्रोग्राम के चलते पेंटिंग कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज होगा.


पेंटिंग कॉम्पिटीशन का होगा आयोजनमुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी खाली ने बताया कि कॉम्पिटीशन क्लास फोर्थ से एट्र्थ क्लास के बच्चों के बीच ऑर्गनाइज होगा। जिसमें स्टूडेंट्स बाल अधिकारों और चाचा नेहरू पर बेस्ड पेंटिंग्स बनाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोग के इस निर्णय के संबंध में सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल्स को सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा सभी स्कूल्स के प्रिंसिपल्स को पेंटिंग कॉम्पिटशन में सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स की लिस्ट 5 फरवरी तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर मनाए जा रहे बाल अधिकार दिवस के इस मौके पर प्रोग्राम में जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम और आयोग के अध्यक्ष अजय सेतिया भी मौजूद रहेंगे।

Posted By: Inextlive