Dehradun: उत्तराखंड को रिप्रेजेंट करने वाले नेशनल जूनियर आइस स्केटर चैंपियन आश्विन राज इस साल साउथ कोरिया फिलिपींस और मलेशिया जैसी कंट्रीज के लिए इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगे. इंडिया की तरफ से आश्विन राज व एपी की कैयरवी ठक्कर का सेलेक्शन जहां आइस डांस डेवलेपमेंट ट्रेनिंग सेमिनार फॉर कोचेज के लिए हुआ है वहीं आश्विन और कैयरवी का सलेक्शन आठवीं मलेशियन फीगर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए भी आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से हुआ है. इसके अलावा इंटरनेशनल स्केटिंग यूनियन की ओर से मनीला फिलिपींस में आयोजित हो रही आईएसयू वल्र्ड डेवलेपमेंट ट्रॉफी 2013 के लिए भी आश्विन जाने की तैयारी में जुटे हैं. हालांकि इसमें इंडिया की तरफ से तीन फीमेल और दो मेल प्लेयर्स भी पार्टिसिपेट करेंगे. इतना ही नहीं स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की लिस्ट में आश्विन टॉप पर हैं.


21-28 अप्रैल तक साउथ कोरिया पिछले कई सालों से उत्तराखंड की झोली में कई मैडल डालने वाले आश्विन राज का सलेक्शन इस बार साउथ कोरिया के लिए हुआ है। जहां वे अपने सहयोगी आंध्र प्रदेश की कैयरवी ठक्कर के साथ आइस डांस डेवलेपमेंट ट्रेनिंग सेमिनार फॉर कोचेज और आइस डांस कपल के लिए पार्टिसिपेट करेंगे। ये प्रोग्राम 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित होंगे। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए केवल इन दो प्लेयर्स की ही चयन किया गया है। आश्विन उत्तराखंड व नॉर्थ की तरफ से ऐसे पहले आइस स्केटिंग प्लेयर्स हैं, जिन्हें आइस डांस कपल व आइस डांस डेवलेपमेंट ट्रेनिंग सेमिनार के लिए साउथ कोरिया जाना है। मलेशिया के लिए भी सेलेक्ट
इसके अलावा आश्विन का सलेक्शन आठवें मलेशियन नेशनल फीगर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है। हालांकि, आश्विन के लिए साथ आंध्र प्रदेश की कैयरवी ठक्कर भी इस चैंपियनशिप के लिए जाएंगी। मलेशिया में हो रही ये नेशनल फीगर स्केटिंग चैंपियनशिप अप्रैल के फस्र्ट वीक में 5-6 अप्रैल तक आहूत होगी। जिसके लिए अभी से आश्विन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और आश्विन के पैरेंट्स को पूरा भरोसा है कि वह मेडल लेकर लौटेगा।चैंपियनशिप से हुआ सेलेक्शन


इन दो सेलेक्शन के साथ आश्विन को इंटरनेशनल स्केटिंग यूनियन के तत्वावधान में आयोजित हो रहे आईएसयू वल्र्ड डेवलेपमेंट ट्रॉफी 2013 के लिए भी चुना गया है। मनीला फिलिपींस में 16 से 20 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस ट्रॉफी कॉम्पिटीशन में आश्विन का सलेक्शन इस साल जनवरी फस्र्ट वीक में शिमला में आयोजित हुई नवीं नेशनल चैंपियनशिप के बाद हुआ है। जहां आश्विन ने चैंपियनशिप जीतकर दो गोल्ड हासिल किए थे। इसके बाद आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की लिस्ट में आश्विन टॉप पर आए हैं। हालांकि, फिलिपींस के लिए दो ब्वॉइज और तीन गल्र्स भी शामिल हैं। जिसमें उत्तराखंड से आश्विन राज, आंध्र प्रदेश के प्रियम टैटेड, यूपी से आदित्य राणा, महाराष्ट्र से सुहैर कन्नौजिया, हिमाचल प्रदेश से शैफाली शर्मा और आंध्र प्रदेश से कैयरवी ठक्कर शामिल हैं। इन सभी प्लेयर्स के साथ बतौर कोच अनूप कुमार यामा मनीला फिलिपींस जाएंगे। इसके अलावा फिलिपींस के लिए चार प्लेयर्स और एक कोच रिजर्व में रखे गए हैं।

Posted By: Inextlive