DEHRADUN : इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के उप आयुक्त विनोद जुत्सी ने थर्सडे को सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कोई भी ऑफिसर किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटा सकता है. अभी तक जिस व्यक्ति के वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैैं वह नामांकन के आखिरी दिन तक वोटर कार्ड बनवा सकता है. इसके साथ ही आयुक्त ने एक ही जिले में तीन वर्ष से तैनात रहे इंस्पेक्टर्स व सब इंस्पेक्टर्स को 15 फरवरी तक किसी भी हाल में ट्रांसफर किए जाने की बात की.


फेयर इलेक्शन है उद्देश्य आयुक्त विनोद जुत्सी ने कहा पूरे देश में होने वाले लोक सभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव की निष्पक्षता बनी रहे इसके लिए आयोग सख्त से सख्त कदम उठाने में पीछे नहीं हटेगा। मीडिया से रूबरू होते हुए जुत्सी ने कहा थर्सडे को शासन और पुलिस महकमे के सीनियर ऑफिसर्स के साथ हुई मीटिंग में पाया गया कि प्रदेश में लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इलेक्शन पूरी तरह फेयर हो इसके लिए आयोग ने रणनीति तैयार कर ली है। चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वोटर कार्ड बनवाने की अपील
मोस्ट सीनियर इलेक्शन ऑफिसर जुत्सी ने लोगों से अपील की है कि जिनके वोटर कार्ड अभी तक नहीं बने हैैं, वो पूरी प्रियॉरटी के साथ अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के  लिए आगे आएं। लोकतंत्र में हर वोट की अहमियत होती है। सभी को अपने मत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। तीन वर्ष से एक ही जिले में तैनात इंस्पेक्टर्स व सब इंस्पेक्टर्स को हटाने के बाबत उप आयुक्त ने बताया 20 फरवरी को दिल्ली में एक बैठक होनी है। इसमें सभी प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री और डीजीपी भी मौजूद रहेंगे। उन्हें तीन वर्ष से तैनात पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर किए जाने की लिस्ट भी आयोग को देनी होगी।

Posted By: Inextlive