पीएम नरेंद्र मोदी के 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर दिए जलाने की अपील का पूरे देश ने स्वागत किया। रविवार रात सिर्फ आम इंसान ही नहीं चोल जगत के सितारों ने भी इस मुहिम में हिस्सा लिया। टीम इंडिया के कप्तान से लेकर सुरेश रैना तक सभी ने दिए जलाते हुए तस्वीरें पोस्ट की।

नई दिल्ली (पीटीआई)। रविवार को खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी का साथ दिया। मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की थी कि रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करके दीया, मोमबत्ती या टॉर्च जलाएं। मोदी की इस अपील का असर पूरे देश में दिखा। आम हो या खास, सभी ने इस संकल्प में भाग लिया। भारतीय खेल जगत की तमाम हस्तियों ने दिए जलाते हुए तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पेश की।

My family & I thank the selfless #SanitationWarriors cleaning our surroundings & hospitals, disinfecting affected areas & thus keeping the virus at bay. Let&यs also reignite our pledge to take care of our elders, the most vulnerable - by ensuring their physical & mental wellness. pic.twitter.com/tTheS9oO4I

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 5, 2020

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, डबल ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, साक्षी मलिक, पी वी सिंधु और साइना नेहवाल जैसे ओलंपिक पदक विजेताओं ने इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी एकजुटता व्यक्त की। इन सभी ने दिए के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की।

The power of the stadium is in its fans.
The spirit of India is in its people.
Tonight 9pm for 9min
Let&यs show the world, we stand as ONE.
Let&यs show our Health Warriors,
We stand behind them.
Team India - IGNITED.@narendramodi @PMOIndia

— Virat Kohli (@imVkohli) April 5, 2020तेंदुलकर ने सफाई कर्मचारियों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद दिया और एक तस्वीर पोस्ट की जहां उनके साथ हर कोई एक मोमबत्ती पकड़े हुए था। सचिन ने ट्वीट में लिखा, 'मेरा परिवार और मैं नि:स्वार्थ भाव से धन्यवाद करता हूं। स्वच्छताग्रही हमारी सफाई करते हैं। वह हमारे घरों, अस्पतालों को साफ करते हैं।आइए हम अपने बुजुर्गों की देखभाल करने की प्रतिज्ञा को भी स्वीकार करें, उनके शारीरिक और मानसिक कल्याण को सुनिश्चित करके।'

A prayer in unity does make a difference. Pray for every being and stand together 🙏 https://t.co/EcmiX7EcoA

— Virat Kohli (@imVkohli) April 5, 2020

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक तस्वीर पोस्ट की जहां वह और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा दिए के साथ बैठे हैं। यह तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एकता में प्रार्थना से फर्क पड़ता है। हर व्यक्ति के लिए प्रार्थना करो और एक साथ खड़े हो जाओ।' स्टार बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य के लिए जो अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं, वे दूसरों की सेवा करते हैं उनके लिए अच्छी तरह से प्रार्थना की। विराट ने लिखा, 'मैंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि जो बहुत से हार रहे हैं उनकी पीड़ा को समाप्त करें। तो आज रात, मैंने सभी के लिए अतिरिक्त प्रार्थना की और मैंने दीया जलाया। हम सभी ने एक दूसरे के लिए प्रार्थना की। प्रार्थना कभी व्यर्थ नहीं जाती।'

I&यve paid my humble tribute to the Health Warriors. We are all in this together as #TeamIndia. I salute the selfless Heroes - police, security forces, state governments.
Thank you, @narendramodi Ji for unifying India #9baje9mintues #IndiaFightsCorona #9बजे9मिनट pic.twitter.com/r9MkBhR1uN

— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 5, 2020कोच रवि शास्त्री ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने स्वास्थ्य योद्धाओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मैं निस्वार्थ हीरोज को सलाम करता हूं - पुलिस, सुरक्षा बलों, राज्य सरकारों को।'

In solidarity toward #IndiaFightsCoronavirus #9MinutesForIndia. pic.twitter.com/y2OIFiGWTH

— Mary Kom (@MangteC) April 5, 2020छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने परिवार के साथ लैंप और मोमबत्ती के साथ दिख रही हैं। जबकि सिंधु ने लैंप के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

🙏🙏🙏 #9pm9minutes pic.twitter.com/PrgZP3zCWD

— Saina Nehwal (@NSaina) April 5, 2020लंदन खेलों की कांस्य विजेता साइना, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुई थीं, ने लिखा: "मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है .. हम वास्तव में मुश्किल से लड़ रहे हैं। मुझे यकीन है कि हम विजेता के रूप में सामने आएंगे।

In solidarity with each and every single person who is playing their part. We are all in this together and shall overcome this soon.
Om Shantih Shantih Shantih#9बजे9मिनट pic.twitter.com/Q32a1cZRpa

— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 5, 2020

सहवाग ने ट्वीट किया: "हर एक व्यक्ति के साथ एकजुटता में अपनी भूमिका निभा रहा है। हम सभी इसमें एक साथ हैं और इसे दूर करेंगे जल्द ही। ओम शांति शांति शांति शांति। " अश्विन ने अपने पड़ोस का एक वीडियो पोस्ट किया। 9 बजे 9 मिनट !! दिया जलाओ," उन्होंने ट्वीट किया। हालांकि अश्विन ने बताया वह वास्तव में हैरान हैं कि इन सभी लोगों ने अपने पटाखे कहां से खरीदे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari