इंडियन टीम के एक्टिंग कैप्टन विराट कोहली टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री कोच डंकन फ्लेचर और टीम मैनेजर अरशद अयूब वेडनेस डे को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के होम टाउन मैक्सविले में उनका फ्यूनरल अटैंड करेंगे.

फिलिप ह्यूज के लास्ट राइट्स उनके होम टाउन मैक्सविले पूरे किए जायेंगे. इस मौके पर ऑस्ट्रलियन क्रिकेट वर्ल्ड के लोगों, प्लेयर्स और ह्यूज के फैन्स के साथ महेंद्र सिंह धोनी की अब्सेंस में इंडियन क्रकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली, टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री, कुछ और सीनियर प्लेयर्स, कोच डंकन फ्लेचर ओर टीम मैनेजर अरशद अयूब भी शमिल होंगे. मैक्सविले सिडनी और ब्रिस्बेन के बीच बना हुआ है. इस बीच ह्यूज की डेथ के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में होने वाले पहले टेस्ट को अनलिमिटेड टाइम के लिए पोस्टपोन कर दिया था.

फर्स्ट टेस्ट 4 दिसंबर से होना था,अब पता चला है कि अब फर्स्ट टेस्ट एडिलेट में हो सकता है लेकिन नेक्स्ट डेट अनाउंस नहीं की गयी है. मैच के टिकट खरीद चुके लोगों से टिकट को संभाल कर रखने के लिए कहा गया था. एक डॉमेस्टिक मैच में बाउंसर से हर्ट होने के बाद ह्यूज की डेथ हो गयी थी. ऑस्ट्रेलियन अथॉरिटीज ने ह्यूज के फ्यूनरल का चैनल नाइन पर लाइव टैलिकास्ट करने का डिसीजन लिया है. इस वजह से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पब्लिक के लिए खुला रहेगा. ह्यूज की डेथ को ऑनर करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रलिया ने ऑफीशियल स्कोर बोर्ड को चेंज करके ह्यूज के लास्ट मैच में उसे 63 रिटायर्ड हर्ट दिखाने की जगह 63 नॉट आउट डिक्लेयर किया है. इस तरह अब वे हमेशा के लिए 63 नॉट आउट कहलायेंगे.  इसी तरह ह्यूज की जर्सी को भी रिटायर कर दिया गया है अब जर्सी नंबर 64 कोई ऑस्ट्रेलियन प्लेयर नहीं यूज करेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth