यूं तो देश के विकास की राह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ न कुछ नया करते ही रहते हैं. इस बार इसी राह पर चल रहे वैज्ञानिकों की उन्‍होंने सराहना की. देश के वैज्ञानिकों के काम की सराहना करते हुए उन्‍होंने भरोसा जताया है कि विज्ञान की मदद से ही अब आधुनिक भारत का निर्माण होगा.

साइंस कर सकता है गरीबी को भी दूर
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि साइंस की मदद से गरीबी को भी दूर किया जा सकता है और इतना ही नहीं अमन-चैन को भी कायम रखा जा सकता है. मौका था महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इंडियन साइंस कांग्रेस समारोह के उद्घाटन का. अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने हमेशा से ही देश का मान बढ़ाया है. इतना ही नहीं भारत के मंगलयान का पूरा क्रेडिट वैज्ञानिकों को देते हुए उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने पहले ही प्रयास में इतनी बड़ी सफलता हासिल की, जो बेशक सभी के लिए गर्व की बात है.

Human development has been larger purpose and driving force of India's scientific pursuits. And, science has helped shape modern India: PM

— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2015

We need to put science, technology and innovation at the top of national priorities: PM @narendramodi at Indian Science Congress

— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2015We need to celebrate our scientific achievements as much as we rejoice in our success in other areas: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2015


विज्ञान से हो सकती है देश की बेहतर तरक्की
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि मानव विकास सीधे तौर पर पूरी तरह से विज्ञान से जुड़ा है. विज्ञान की मदद से देश की बेहतर तरक्की हो सकती है. विज्ञान की अहमियत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान की कोई सीमा नहीं होती. उन्होंने कहा कि हम सभी को रिसर्च को बढ़ावा देना होगा. हमारे वैज्ञानिकों को इसके लिए और भी ज्यादा प्रोत्साहित करना होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड की कहीं, कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी.

Hindi News from India News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma