Weather Alert वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश होने की संभवना है। वहीं अगले तीन-चार दिनों में उत्तर प्रदेश राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में ठंडी हवा चलने की उम्मीद है। आइये जानें आज कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल।

कानपुर। Weather Alert देश के विभिन्न इलाकों में माैसम का मिजाज भी अलग-अलग रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती हैं। इसके अलावा, अगले 2 दिनों में विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। भारतीय माैसम विज्ञान के वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में ठंडी हवाओं के कारण, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले 3-4 दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति भी बनते हुए दिखाई दे रही है।

छत्तीसगढ़ में ठंडी हवा चलने की संभावना

वहीं, अगर आज की बात करें तो भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और ओडिशा के अलग-अलग जगहों पर घने कोहरे की संभावना है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ तेज व ठंडी हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ स्थानों पर शीत लहर की संभावना बनी हुई है। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहने का संकेत मिल रहा है।

लद्दाख में बर्फबारी के आसार

इसके अलावा, मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया था कि जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बारिश और बर्फबारी के आसार है। असम और केरल में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आंतरिक तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

Posted By: Mukul Kumar