ईरान में फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालयी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। अगले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार बन रहे रहे हैं। पश्चिम उत्तर भारत में आसामान साफ रहेगा।


कानपुर। ईरान और आसपास के क्षेत्र में बन रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालय के इलाके अगले दो दिनों में प्रभावित होंगे। अफगानिस्तान और आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अब यह पूर्व और पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से पश्चिम उत्तर भारत में आसमान साफ रहेगा और रात के तापमान में अगले तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में कमी आएगी।दिल्ली एनसीआर में हवा चलने से कम होगा वायु प्रदूषण


वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अगले दो दिनों में हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली एनसीआर में हवाओं की रफ्तार 15 से 20 किमी प्रति घंटा तक रहेगी। इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर के इलाके में वायु प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है। ध्यान रहे कि पिछले दिनों आसमान में धुंध की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के स्तर में एकाएक बढ़ोतरी देखी गई थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पूर्व और पूर्वोत्तर भारत की ओर शिफ्ट हो रहा है। इससे पश्चिम उत्तर भारत में आसान खुला रहेगा और तापमान में कमी आएगी।

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश, पूर्वोत्तर में कोहराअगले तीन दिनों में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 और 20 नवंबर बारिश में और बढ़ोतरी हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश, दक्षिणी असम और मेघालय के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि बाकी स्थानों में कोहरे की सामान्य स्थिति बनी रह सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh