न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी के आधार पर अच्छी बढ़त बना ली है. पूरी टीम 438 रन पर ऑल आउट हो गई है जिसमें अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 118 रनों का योगदान दिया और शिखर धवन महज दो रन से शतक से चूक गए.


इससे पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 68 रन बनाए. शिखर धवन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे और 98 रनों पर आउट हो गए.न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 100 रन बनाए.मुरली विजय सिर्फ़ दो रन बनाकर आउट हो गए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 19 रनों की पारी खेली. बोल्ट और साउदी को एक-एक विकेट मिला.इससे पहले न्यूज़ीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 192 रन बनाकर आउट हो गई. ईशांत शर्मा और मोहम्मद शामी ने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को जमने नहीं दिया.ईशांत शर्मा ने 51 रन देकर छह विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शामी ने 71 रन देकर चार विकेट उखाड़े.न्यूज़ीलैंड की ओर से केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए. जिमी नीशम ने 33 और टिम साउदी ने 32 रनों की पारी खेली.


दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड 1-0 से आगे है. न्यूज़ीलैंड ने पहला टेस्ट 40 रनों से जीता था.पहली पारीभारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और उसके तीन विकेट सिर्फ़ 26 रन पर गिर गए थे.

शुरू के तीनों विकेट ईशांत शर्मा ने लिए. फुल्टन ने 12 और रदरफ़ोर्ड ने 13 रन बनाए.न्यूज़ीलैंड ईशांत शर्मा की बेहतरीन गेंदबाज़ी से पार पाने की कोशिश में ही जुटा था कि मोहम्मद शामी ने भी दूसरे छोर से उनकी नाक में दम करना शुरू कर दिया.न्यूज़ीलैंड की स्थिति और बिगड़ने लगी और उसके छह विकेट 86 रन पर गिर गए. नीशम और विलियम्सन ने सातवें विकेट के लिए अहम 47 रन जोड़े.लेकिन फिर विलियम्सन 47 और नीशन 33 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद न्यूज़ीलैंड की रही-सही उम्मीद भी जाती रही.आख़िर में टिम साउदी ने तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर स्कोर को कुछ सम्मानजनक स्थिति में पहुँचाने में मदद की.

Posted By: Subhesh Sharma