एप्पल के नए फोन आईफोन एस को लेकर सभी बहुत एक्साइटेड थे पर इस फोन में हो आ रही एक कॉमन प्रोब्लम 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ' ने सभी को काफी परेशान कर दिया है. इसकी वजह से फोन क्रैश हो जाते हैं और यूजर्स अपनी डिवाइस को रीबूट करने के लिए मजबूर हो जाते हैं.


ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एक पॉपुलर टर्म है जो उस कंडीशन को एक्सप्लेन करता है जब कंप्यूटर, फोन या कोई डिवाइस फ्रीज हो जाती है और सिर्फ ब्लू स्क्रीन ही डिस्प्ले होती है.ये एरर स्क्रीन के डिस्प्ले में ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से क्रैश के बाद आता है. ये जनरली पुराने माइक्रोसॉफ्ट बेस्ड विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से असोसियेटेड है. आईफोन 5एस यूजर्स ने ये कंप्लेंट की कि उनकी डिवाइस क्रैश और रीबूट होने से तुरंत पहले कुछ सेकेंड्स के लिए उनके फोन की स्क्रीन सॉलिड ब्लू कलर की हो जाती है. ये एरर यूजर्स ने एप्पल के सपोर्ट फोरम्स और ट्विटर पर फेस किया. ये एरर अभी सिर्फ नए आईफोन 5 एस में ही आया है.
कई पॉपुलर टेक और बिजनेस साइट्स के अकार्डिंग इसके अलावा भी एप्पल यूजर्स को कुछ और फंक्शंस परफार्म करने में भी ये प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है. ये फंक्शंस हैं:

एप्पल आईवर्कस एपएप्स के बीच में मल्टीटास्किंगफेसटाइमसफारीकैमरानंबर्स, पेजेस और कीनोट

इस एरर को फिक्स करने के लिए आइक्लाउड टैब की सेटिंग्स एप में ढ़ूंढ़कर एप्ल पेजेस, कीनोट्स और नंबर एप्स की आईपैड आईक्लाउड सिंकिंग को डिसेबल करना होगा.Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav