अब तक प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की वाइफ जसोदाबेन के बारे में यही कहा गया कि वो खामोश क्यूं रहती हैं लेकिन अब हालात बदल रहे हैं मिसेज मोदी ने अपनी आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है और उन्होंने आरटीआई फाइल करके अपने को मिलने वाली फेसेलिटी के डिटेल जानने चाहे हैं.

दरसल जसोदाबेन मोदी को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की वाइफ के तौर पर सिक्योरिटी कवर दिया गया है. इसी के बारे में एक RTI फाइल करते हुए जसोदाबेन ने पूछा है कि क्या वो इसकी एनटाइटिल हैं और इसके अलावा पीएम की वाइफ होने के कारण उन्हें और क्या क्या फेसेलिटीज मिल सकती हैं. मेहसाणा के पुलिस सुपरीटेंडेट जेआर मोथालिया ने मंडे को कंफर्म किया कि जसोदाबेन ने पूछा है कि सिक्योरिटी के प्वाइंट ऑफ व्यू से पीएम की वाइफ होने के नाते उनके क्या राइट्स हैं. मोथालिया के अकॉर्डिंग जसोदाबेन उनके ऑफिस आई थीं और उन्होंने आरटीआई एप्लीकेशन के थ्रू सिक्योरिटी कवर के बारे में इंफार्मेशन डिमांड की है. मोथालिया ने कहा कि सही टाइम पर उन्हें  इस बारे में रिटन इंफार्मेशन दे दी जाएगी.
जसोदाबेन ने इस बात पर भी आब्जेक्शन किया की सिक्योरिटी स्टाफ तो ऑफीशियल व्हीकल्स से चल रहे हैं, लेकिन पीएम की वाइफ होने के बावजूद उन्हें पब्लिक ट्रांसर्पोट से चलना पड़ रहा है. उन्होंने फॉरमर प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी जिनका उनके ही सिक्योरिटी गार्डस ने मर्डर कर दिया था का जिक्र भी एप्लीकेशन में किया है. जसोदाबेन अपने ब्रदर अशोक मोदी के साथ मेहसाणा डिस्टिक के ऊंझा कस्बे में रहती हैं. नरेंद्र मोदी के एज प्राइम मिनिस्टर स्वीरिंग इन करने के बाद मेहसाणा पुलिस उनकी सिक्योरिटी के लिए अप्वाइंट की गयी है.  मेहसाणा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के इंस्पेक्टर जेएस चावला ने बताया कि जसोदाबेन की सिक्योरिटी के लिए 10 पुलिस पर्सन अलॉट किए गए हैं, जो दो शिफ्ट में काम करते हैं.

अपनी एप्लीकेशन में जसोदाबेन ने पुलिस डिपार्टमेंट से प्रोटोकाल के अंडर मिले सिक्योरिटी कवर से रिलेटेड कुछ डॉक्युमेंटस की भी डिमांड की हैं. उन्होंने इस बारे में ऑफीशियल ऑर्डर की सर्टिफाइड कॉपी देने की भी रिक्वेपस्ट की है. अपनी एप्लीकेशन में उन्होंने ये भी जानना चाहा है कि पीएम की वाइफ की सिक्योरिटी को लेकर क्या लीगल प्रोसीजर हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth