ब्रिटेन में इस बात पर बहस जारी है कि अगर स्कॉटलैंड ने उससे अलग हो जाने के फ़ैसले पर 'हाँ' की मुहर लगा दी तो उसके बाद इसे किस नाम से पुकारा जाना चाहिए. फ़िलहाल ब्रिटेन के लिए हर जगह यूनाइटेड किंगडम या यूके लिखा जाता है.


हालाँकि इस बात की बहुत कम संभावना है कि ब्रितानी सरकार इसका नाम बदलने की कोई कोशिश करेगी, लेकिन फिर भी हर जगह इस बात पर चर्चा हो रही है कि अगर स्कॉटलैंड ने आज़ादी की घोषणा कर दी तो ब्रिटेन का नया नाम क्या होना चाहिए.1706-07 के क़ानून के तहत इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को मिलाकर ग्रेट ब्रिटेन बनाया गया था. फिर 1801 के क़ानून के तहत ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड को मिलाकर यूनाइटेड किंगडम यानी यूके का नाम दिया गया था.अब जब कि स्कॉटलैंड यूके से अलग हो सकता है तो इसके नाम पर चर्चा होना लाज़िमी है.यूके का अगला नाम?यूके का अगला नाम क्या हो, इसके लिए कुछ लोग 'रेस्ट ऑफ़ यूके' तो कुछ लोग 'फ़्यूचर यूके' का सुझाव दे रहे हैं.कुछ लोग तो यूके का नाम बदलकर इसे इंग्लिश एम्पायर कहलाने का सुझाव दे रहे हैं.


लेकिन ब्रिटेन के इतिहासकार प्रोफ़ेसर डैनियल ज़ेकी का मानना है कि ये नाम वेल्स और आयरलैंड को नापसंद हो सकता है.एक और इतिहासकार ऐलन ट्रेन्च का कहना है कि सबसे बेहतर यही है कि यूके अपना पुराना नाम जारी रखे लेकिन इसका फ़ैसला करने का अधिकार ख़ुद यूके को ही है.

स्कॉटलैंड के अलग होने पर अख़बारों में अभी से उसके नाम की भी चर्चा हो रही है और कई अख़बार इसे अभी से आईस्कॉटलैंड (इंडेपेन्डेंट स्कॉटलैंड यानी आज़ाद स्कॉटलैंड) का नाम दे रहे हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh