व्‍हॉट्सएप यूजर्स की जिस तरह से दिन प्रतिदिन संख्‍या बढ़ती जा रही है. उसे देखकर कंपनी भी इसमें नये-नये फीचर्स को एड करने में लगी है. अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुये कंपनी ने एक नया फीचर शुरु किया है. तो आइये जानें क्‍या है वो फीचर...

ब्लूटिक देगा जानकारी
व्हॉट्सएप में एक नया फीचर आया है, जिसकी मदद से यूजर्स ये पता कर सकते हैं कि उनके द्वारा भेजे गये मैसेज दूसरे यूजर द्वारा पढ़ लिये गये हैं. व्हॉट्सएप ने अपना FAQ पेज अपडेट कर नये रीड मैसेज फीचर की जानकारी दी थी. पेज के अनुसार, अगर यूजर्स अपने भेजे गये मैसेज के आगे ब्लू टिक्स देखेंगे तो इसका मतलब यह होगा कि उनका मैसज रीडर द्वारा पढ़ लिया गया है. इसके अलावा ग्रुप मैसेज में मार्क तब ब्लू होगा जब ग्रुप के हर मेंबर ने आपका मैसेज पढ़ लिया होगा.
पहले क्या था
इस नये फीचर से पहले व्हॉट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद ग्रे कलर के टिक आते थे, जिसे कुछ लोग समझते थे कि उनका मैसेज पढ़ लिया गया है, लेकिन पहला टिक यह बताता था कि व्हॉट्सएप के सर्वर तक मैसेज पहुंच गया है और दूसरा यह बताता था कि मैसेज यूजर्स तक भी पहुंच गया है. हालांकि इससे यह नहीं पता चल पाता था कि यूजर्स ने मैसेज पढ़ा कि नहीं. फिलहाल यह फीचर एंड्रायड प्ले स्टोर पर अपडेट नहीं किया जा सकता. कंपनी ने इसे सभी एंड्रायड और iOS यूजर्स को ओवर द एयर अपडेट कर दिया है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari