बीबीसी के एक साफ्टवेयर के जरिये आप जान सकते हैं कि आपक इंसानी इतिहास के अब तक के कितने लोगों के सीनियर हैं. आपको बीबीसी के इस साफ्टवेयर में अपनी डेट आफ बर्थ डालनी है और बस आपको पता चल जाएगा कि आप किस नम्बर पर हैं.


दुनिया के 7 अरबवें इंसान के बारे में तो आपने सुना ही होगा. फिलीपीन्स के मनीला में पैदा हुए एक बच्चे को दुनिया का 7 अरबवां इंसान माना गया है. क्या आपको पता है कि जब आप पैदा हुए थे तो आपका नम्बर क्या था. नहीं?  आइये जानें कि दुनिया में हमारे आने का नम्बर क्या था-
बीबीसी के एक साफ्टवेयर के जरिये आप जान सकते हैं कि आप इंसानी इतिहास के अब तक के कितने लोगों के सीनियर हैं. आपको बीबीसी के इस साफ्टवेयर में अपनी डेट आफ बर्थ डालनी है और बस आपको पता चल जाएगा कि आप किस नम्बर पर हैं.

एक्जाम्पल के तौर पर अगर आपकी डेट आफ बर्थ 04 जुलाई 1990 है तो आपको यह रिजल्ट मिलेगा कि आप 5,306,978,122वें इंसान हैं और जबसे इतिहास शुरू हुआ है आपका नम्बर 80,371,968,943 है. अब आप इसे अपने फेसबुक अपना स्टेटस मैसेज भी बना सकते हैं. नीचे दिये लिंक को क्लिक करके जानें अपना नम्बर http://www.bbc.co.uk/news/world-15391515 Read: Philippines में पैदा हुआ 'World's 7 Billionth Baby'http://www.inextlive.com/latest/News/Philippines-welcomes-symbolic-7-billionth-baby

Posted By: Divyanshu Bhard