जानें इन 2 महिलाओं से लिएंडर की क्यों नहीं बनी, अब हैं सिंगल
Updated Date: Wed, 20 Sep 2017 03:15 PM (IST)इन दिनों भारत के स्टार टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस अपने सन्यास की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हालाकि पेस ने इन खबरों का खंडन किया है। लगता है पेस की जिंदगी में इसी तरह चीजें जुड़ती और अलग होती रहती हैं जैसे उनकी रिलेशिप्स। फिल्हाल सिंगल स्टेटस इंज्वॉय कर रहे पेस दो चर्चित महिलाओं के साथ लिव इन में रहे हैं पर अब दोनों ही उनसे दूर है। आइये जाने पेस की इन-ऑफ रिलेशनशिप्स के बारे में।
जिसकी खातिर पहले प्यार को छोड़ा उसी रिया ने दिया धोखा
जिसकी खातिर लिएंडर पेस ने महिमा को चीट किया वो थीं रिया पिल्लई। लिएंडर से पहले रिया की जिंदगी में अभिनेता संजय दत्त थे जिनसे उन्होंने साल 1998 में शादी की थी। ये शादी टिकी नहीं और साल डेढ़ साल बाद ही दोनों में दूरी आ गई और बाद में तलाक हो गया। इसके बाद वो साल 2005 से पेस के साथ लिव इन में रहने लगी थीं। 2006 में इन दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम अयाना है। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन 2014 में रिया ने लिएंडर पेस और उनके पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया और सब हैरान रह गए। कहने वाले कहते हैं कि जिसकी खातिर पेस ने महिमा को छोड़ा उसी ने उन्हें इतना बड़ा झटका दे दिया। रिया ने सिर्फ केस ही नहीं किया बल्कि अलग हो कर लिएंडर से पैदा हुई बच्ची के लिए गुजारा-भत्ता भी मांगा। उन्होंने पेस से 4 लाख प्रति माह गुजारा-भत्ता की मांग की है। जहां रिया ने कोर्ट से 8 साल तक लिव इन पार्टनर होने के आधार पर गुजारा मांगा है वहीं केस की सुनवाई के दौरान पेस ने ये कह कर कि रिया पार्टनर रही हैं उनकी पत्नी नहीं इसलिए वो गुजारा-भत्ता नहीं देंगे। उन्होंने रिया की मकान की डिमांड भी ठुकरा दी है।
Sports News inextlive from Sports News Desk