वर्ल्‍डकप 2015 में भारत की ओर से खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में अनुभवी खिलाड़ी युवराज सिंह को भी शामिल किया जा सकता है. हालांकि युवराज सिंह को वर्ल्‍डकप टीम में शामिल नहीं किया गया है.


फिटनेस टेस्ट पर टिकी है आसवर्ल्डकप खिताब बचाने के लिए आस्ट्रेलिया जा रही इंडियन क्रिकेट टीम में युवराज सिंह के शामिल होने के आसार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि आगामी 7 फरवरी को आस्ट्रेलिया जानी वाली टीम का फिटनेस टेस्ट होना है. ऐसे में अगर चोटिल खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी इस टेस्ट को पास नही कर पाते हैं तो सलेक्टर्स के पास युवराज सिंह को टीम में शामिल करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा. उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को इस टेस्ट से होकर गुजरना है. जडेजा पर खतरा बरकरार
टीम इंडिया में चोटिल होने के बावजूद शामिल किए गए खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को भी सात फरवरी को होने वाले फिटनेस टेस्ट को पास करना है. लेकिन अगर जडेजा टीम से फिटनेस के चलते बाहर होते हैं तो युवराज के हाथों वर्ल्डकप 2015 में खेलने का मौका मिल सकता है. गौरतलब है कि युवराज के पास आस्ट्रेलियन पिचों का अच्छा एक्सपीरियंस है और वह 2011 वर्ल्डकप में भी वह मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे. ऐसे में अब युवराज सिंह की किस्मत फिटनेस टेस्ट पर टिकी हुई है. यहां ध्यान देने योग्य है कि इस बार टीम सलेक्टर्स ने युवराज सिंह, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह पर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra