फाइनली इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के परमानेंट कैप्टन बन चुके विराट कोहली जो अपने अग्रेसिव नेचर के लिए जाने जाते हैं चाहते हैं कि वे अपने अंदर पिछले कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी जैसी पेशेंस पैदा कर सकें.


मंडे को सिडनी में मीडिया से इंट्रैक्ट करते हुए इंडियन क्रिकेट टेस्ट टीम के नए नवेले कैप्टन विराट कोहली ने विश शो की हैं कि वो कल से शुरू होने वाले सीरीज के लास्ट टेस्ट मैच टीम को लीड करें तो प्रीवियस कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के फुट स्टैप फॉलो करते हुए फील्ड पर कॉल्म और क्वाइट रह सकें. कोहली ने धोनी के रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट पर अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि जब मेलबर्न टेस्ट के बाद टीम ड्रेसिंग रूप में चेंज कर रही थी तब धोनी आए और कहने लगे कि वह सबसे कुछ शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने सबको रिटायरमेंट के डिसीजन के बारे में बताया जिसे सुन कर सभी सरप्राइज हो गए. कोहली ने कहा कि ये इतना सडन था की वे सब  शॉक्ड रह गए. उन्होंने ये भी कहा कि किसी को भी पहले से कुछ पता नहीं था और कुछ समझ नहीं आया कि कैसे और क्या रिएक्ट करें. यह सब इतना जल्दी में हुआ कि वे भौंचक्के रह गए. उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी और वे उनके लिए बेहद इमोशनल मोमेंट था जिसमें वे स्पीचलेस रह गए. कोहली ने बताया कि बतौर न्यू कमर धोनी की कैप्टनशिप के अंडर में करियर स्टार्ट करने वाले क्रिकेटर के तौर पर उनके लिए इसे हैंडल करना मुश्किल और वियर्ड था. कोहली ने धोनी को काफी अप्रीशिएट भी किया, उन्होंने कहा कि उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है स्पेशियली टफ सिचुएशंस में पेशेंस रखना और कॉल्म माइंड सेट से डिसीजन लेने की क्वालिटी धोनी में एक्सट्रा आर्डिनरी थी. उनहोंने कहा की सक्सेजफुल कैप्ट्न बनने के लिए वो विश करते हैं कि वो इन क्वालिटीज को उनसे इनहैरेंट कर सकें.  अब परमानेंट टेस्ट कैप्टन बन चुके कोहली इससे पहले धोनी की इंजर्ड फिंगर के चलते इसी सीरीज में एडिलेड टेस्ट में टीम के सब्सीट्यूट कैप्टन रह चुके हैं. उस मैच की दोनों इनिंग्स में विराट ने सेंचुरी बनायी थी. लेकिन इसके बावजूद टीम 48 रन से हार गयी थी इसके बाद इंडियन टीम सेकेंड टेस्ट भी हार गयी, जबकि थर्ड मैच ड्रा हो गया था. वैसे तो इंडिया ये सीरीज गंवा चुकी है पर कोहली का मानना है कि सिडनी में फोर्थ और लास्ट मैच को जीत कर टीम अपनी रिदम पाने की कोशिश करेगी. प्लेयर्स अपनी मिस्टेक से सीख का उसे सुधारने की कोशिश भी करेगी.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth