अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि पुरुषों को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि महिलाएं उनके महंगे शौक और फिज़ूल खर्च की आदत से उकता जाती हैं और लंबे समय तक उनसे संबंध नहीं रखतीं.


महंगी गाड़ियां खरीदने वाले पुरुषों से महिलाएं आकर्षित होती हैं लेकिन विवाह के लिए उन्हें उपयुक्त नहीं मानतीं.टेक्सास और मिनेसोटा में हुए एक अध्ययन के मुताबिक जिन पुरुषों को रंगीन, महंगी गाड़ियां रास आती हैं और वो नई से नई गाड़ी के शौकीन होते हैं उन्हें महिलाएं शादी के लिए उपयुक्त नहीं मानतीं.लगभग एक हज़ार लोगों के खर्च संबंधी व्यवहार को लेकर किए गए अध्ययन में यह सामने आया.अध्ययन के मुताबिक जहां पुरुष अपने महंगे शौक से महिलाओं को रिझाते हैं वहीं महिलाएं पुरुषों को आकर्षित करने के लिए इस तरह के पैंतरों का इस्तेमाल नहीं करतीं.इस अध्ययन के दौरान अमरीकी अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि महिलाएं बड़ी और महंगी गाड़ियां खरीदने वाले पुरुषों से आकर्षित तो हुईं लेकिन विवाह के लिए उन्हें उपयुक्त साथी के रुप में चुना.
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि पुरुषों को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि महिलाएं उनके महंगे शौक और फिज़ूल खर्च की आदत से उकता जाती हैं और लंबे समय तक उनसे संबंध नहीं रखतीं.महिलाओं के लिए ऐसे पुरुष स्थित-प्रज्ञ नहीं बल्कि चंचल और आवेगशील होते हैं.इसके उलट महिलाएं अपने खर्च से पुरुषों को लुभाने का मकसद नहीं रखतीं और उनके लिए अपने शौक निजी सुख का माध्यम हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard