वर्ल्‍ड कबड्डी लीग ने पहले सीजन के लिए ली निंग एपेरल कंपनी से करार कर लिया है. यह कंपनी कबड्डी मैच के दौरान टीम के अधिकारियों और खिलाडि़यों को कपड़ो के साथ अन्‍य तमाम सामान अवेलेबल कराएगी.


ली निंग से हुआ करारविश्व कबड्डी लीग के शुरू होने से पहले ही ली निंग से आधिकारिक करार कर लिया गया है. यह कंपनी टीमों और उनके ऑफिसर्स को टीम किट के साथ-साथ खेलने के लिए जरूरी कपड़े भी अवेलेबल कराएगी. इस बारे में विश्व कबड्डी लीग के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रमन रहेजा ने बताया, "हमें भरोसा है कि ली निंग हमारे प्रयासों में हमारा साथ देगा. हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी और हमारे बीच साझेदारी फलदायक होगी और लंबे समय तक जारी रहेगी." अगस्त में शुरू होगी विश्व कबड्डी लीगयह विश्व कबड्डी लीग आने वाली अगस्त में शुरू होगी. 9 अगस्त से शुरू होने वाली इस कबड्डी लीग में कुल 94 मैच खेले जाने हैं. इन मैचों का आयोजन तीन कॉंटीनेंट्स में होना. अगर बात करें देशों कि तो इस लीग के मैच अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, दुबई और भारत में किया जाना है.


सोनाक्षी, अक्षय और हनी सिंह ने खरीदीं टीमें

इस लीग में सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय कुमार और हनी सिंह ने भी टीमें खरीदीं हैं. सोनाक्षी ने ब्रिटेन के हेयरे ग्रुप के साथ 'युनाइटेड सिंघ्स' टीम का को ओनर बनने का डिसीजन लिया है. इससे पहले अक्षय कुमार और हनी सिंह भी डब्ल्यूकेएल से जुड़ चुके हैं. वैसे ये फर्स्ट टाइम है जब सोनाक्षी ने किसी र्स्पोटस इवेंट से जुड़ने या टीम ओन करने में इंट्रेस्ट शो किया. हनी सिंह ने यो यो टाइगर्स नाम की टीम परचेज की है.

Posted By: Prabha Punj Mishra