चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी जियोमी ने फाइनली Redmi Note को इंडिया में बिक्री के लिये उतार दिया है. कंपनी ने इसके दो वैरिएंट्स मार्केट में लॉन्‍च किये हैं. 3जी वाले रेडमी नोट की कीमत 8999 रुपये और 4जी वाले की 9999 रुपये रखी गई है. हालांकि मार्केट में Redmi Note 3G के आते ही 6 सेकेंड में यह डिवाइस आउट ऑफ स्‍टॉक हो गई. तो आइये पढ़े क्‍या कहता रिव्‍यू...

बिल्ड एंड डिजाइन
अब अगर आपने रेडमी 1S को देखा है, तो समझ लीजिये Redmi Note 3G उसका लार्जर वर्जन है. इसमें आपको व्हॉइट ग्लॉसी प्लास्टिक का रियर कवर और ब्लैक कलर की 5.5 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जिसमें कि गोरिल्ला ग्लॉस लगा हुआ है. हालांकि इतनी बड़ी डिस्प्ले और 200 ग्रॉ के वजन के साथ यह आपको थोड़ा हैवी लगेगा. फिलहाल इसका ग्लॉसी फिनिश टच और ग्रिपिंग कोई बड़ा इश्यू नहीं है. इसके अलावा इसके लेफ्ट साइड में कोई भी बटन नहीं दिया गया है. वहीं राइट साइड में पॉवर और वॉल्यूम बटन दिया हुआ है. इस डिवाइस के टॉप में आपको 3.5mm का ऑडियो जैक सपोर्ट मिलेगा.
फीचर्स एंड सॉफ्टवेयर
यह तो आपको पता ही है कि जियोमी की सभी डिवाइसेस में इंप्रेसिव स्पेसिफिकेशन होते हैं, कंपनी ने ठीक वैसा ही काम Redmi Note 3G में किया है. इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स बेहद ही शानदार हैं. इसमें आपको 1.7GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. वहीं इस डिवाइस में 2जीबी की रैम भी लगी हुई है. अब अगर इसके स्टोरेज पर गौर करें, तो Redmi Note 3G में 8जीबी की इंटरनल और 32जीबी की माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है. बैटरी बैक-अप में भी यह काफी आगे है, इसमें आपको 3100mAh की बैटरी मिलेगी. हालांकि इसमें एक बड़ा ड्रा-बैक यह है कि इसमें आपको एंड्रायड 4.2.2 का ओएस मिलेगा. वही इसमें 13एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा. यह डिवाइस ड्यूल सिम को सपोर्ट करेगी. Redmi Note 3G में आपको ज्यादातर सभी एप्स मिलेंगे, जो आपके लिये मददगार होंगे.
परफार्मेंस एंड कैमरा
परफार्मेंस के मामले में Redmi Note 3G काफी स्मूथ और अच्छा है. कंपनी ने इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी वजह से आप बिना किसी परेशानी के कई सारे एप्स एकसाथ एक्सेस कर सकते हैं. वहीं गेमिंग एप्स की बात करें , तो इसमें भी Redmi Note आपको निराश नहीं करेगा. वहीं इसकी कॉल क्वॉलिटी भी काफी अचछी है. स्पीकर्स के वॉल्यूम लेवल को देखें तो यह भी काफी अच्छा है. हालांकि इसके रियर साइड में लगे स्पीकर थोड़ा निराश कर सकते हैं, क्योंकि जब आप कोई मूवी देख रहे होंगे तब यह थोड़ा इरिटेटिंग लगेगा. Redmi Note के कैमरे की बात करें, तो इसमें आपको अच्छी एएफ स्पीड मिलेगी. दिन की रोशनी में खींची गई इमेज भी काफी बेहतर है.
वर्डिक्ट एंड बैटरी
Redmi Note में लगी 3100mAh की बैटरी आपकी काफी मदद करेगी. यह आपको करीब 20 घंटे तक का बैक-अप दे सकता है.  फिलहाल यह बैटरी के मामले में तो बेहतर ही है. जियोमी कंपनी ने कम बजट में बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ Redmi Note 3G को मार्केट में लॉन्च किया है. यह पूरी तरह से वैल्यूएबल डिवाइस है. हालांकि यह सिर्फ ओएस में पवीछे रह गया, लेकिन अन्य फीचर्स में यह काफी आगे है. अब अगर आप थोड़ा कंप्रोमाइज कर सकते हें, तो यह आपके लिये सबसे बेस्ट डिवाइस साबित हो सकती है.
Courtesy :- Tech2  

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari