भारतीय बाजार में सैमसंग और माइक्रोमैक्‍स की बढ़ती ग्रोथ पर गौर करते हुए चीन की फोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भी अब इस बात की घोषणा कर दी है कि कंपनी की ओर से उनका भी अगला इन्‍वेस्‍टमेंट और उनके फोन का निर्माण्‍ा भारत में ही होगा. इस शुरुआत के लिए कंपनी ने 12 से 18 महीने के अंदर के समय की बात कही है. इसका मतलब है कि अगले 12 से 18 महीने के अंदर Xiaomi अपने फोन का निर्माण भारत में ही करेगी.

क्या है जानकारी
पांच साल पुरानी चीन की इस कंपनी Xiaomi का मतलब है 'little rice' मतलब 'छोटी बढ़त'. कंपनी ने पिछले साल जुलाई में ही भारतीय बाजार में प्रवेश किया था, लेकिन इसकी कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स जैसी खासियत ने इसे बड़ी प्रसिद्धी दिलाई. इसी खासियत के साथ कंपनी ने पांच महीने के अंदर करीब दस लाख फोन बेचे.  
क्या कहते हैं अधिकारी
Xiaomi के अंतर्राष्ट्रीय संचालन के उपाध्यक्ष हूगो बार्रा ने इस बाबत बताया कि वह भारतीय बाजार में गहराई के साथ निवेश करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह यहां ढेर सारे रिसर्च और डेवलपमेंट करना चाहते हैं. वह ऐसा सिर्फ भारतीय बाजार में ही नहीं, बल्कि आगे चलकर पूरे देश में अपने विकास के रूप में करना चाहते हैं.
भारतीय बाजार में पांचवी बड़ी कंपनी है Xiaomi
Xiaomi पहले ही भारतीय बाजार में पांचवी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है. ऐसे में बार्रा का कहना है कि कंपनी पहले ही भारत में कई जगहों पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की बात कर रही थी. उन्होंने बताया कि इस बारे में उनकी उनके लोकल पार्टनर्स और राज्य सरकारों से बात हो चुकी है. यहां बार्रा ने एक और बात पर जोर दिया है कि भारतीय बाजार अब Xiaomi के लिए बहुत ज्यादा अहमियत रखता है. हालांकि बार्रा ने अपने इंवेस्टमेंट को लेकर अभी रकम से संबंधित कोई घोषणा नहीं की है.
कंपनी भारत में जमाना चाहती हैं अपनी जड़ें
उनका कहना है कि फंडामेंटल प्वाइंट से देखें तो वह भारतीय बाजार में अपनी जड़ों को मजबूत करना चाहते हैं, क्योंकि ये बाजार उनकी कंपनी के लिए बहुत ज्यादा अहमियत रखता है. वह यहां घरेलू बाजार से शुरुआत करना चाहते हैं. उसके बाद वह साउथ एशिया की तरह अन्य बाजारों में भी अपने पांव पसारेंगे. अपना निर्यात बढ़ाएंगे. बार्रा ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर बताया कि फिलहाल वह अपना व्यापार नियमित तौर पर जारी रखेंगे. आम तौर पर फ्लिपकार्ट के माध्यम से अपने फोन बेचने वाली कंपनी Xiaomi इस साल अपने खुद के 100 स्टोर भारत में खोलेगी. ये स्टोर कंज्यूमर की कंपनी की डिवाइसेस को लेकर मदद करेगी, लेकिन इन स्टोर्स पर अपने फोन बेचेगी नहीं.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma