उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आज तीन साल पूरे हो गए। इस खास अवसर पर सीएम योगी ने मीडिया से मुखातिब हाेते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई है।

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेतृत्व में योगी सरकार ने आज अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई यूपी के एक ट्वीट के मुताबिक इस खास अवसर पर आज सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनौतियों और संभावनाओं के महासमर में संकल्पों और सिद्धांतों की नाव से यात्रा करते हुए आज उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस दाैरान हमने राज्य में कानून व्यवस्था बहाल की है, विकास कार्यों की गति को बढ़ाया है और लोकतांत्रिक मूल्यों में आम लोगों के विश्वास को मजबूत किया है।

Chief Minister Yogi Adityanath on completion of 3 years of his government: We have restored law and order in the state, increased the pace of development works and strengthened the faith of common people in democratic values. pic.twitter.com/NHIW5PfA7j

— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2020सीएम योगी ने पीएम मोदी व यूपी वालों का जाताया आभार

वहीें सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस खास अवसर का जिक्र सोशल मीडिया पर भी किया। योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद और आदरणीय PM श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में चुनौतियों व संभावनाओं के सागर में संकल्पों व सिद्धांतों की नाव से यात्रा करते हुए हमारी सरकार ने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर यूपी के सभी नागरिकों को बधाई। सीएम योगी ने बीते तीन वर्षों की उपलब्धियां गिनाते हुए कुछ अखबारों के प्रिंट भी अपने ट्वीट के साथ अपलोड किए।

विगत डेढ़ दशक से अंधकार युग में डरी-सहमी सुबक रही कानून-व्यवस्था ने इन तीन वर्षों में 'परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्' के संकल्प का पुनर्पाठ किया है।
आज घोटालों एवं भ्रष्टाचार के संस्थागत ढ़ांचे ध्वस्त हुए हैं: CM श्री @myogiadityanath जी #काम_दमदार_योगी_सरकार

— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) March 18, 2020प्रेस कांफ्रेंस से पहले सीएम योगी ने कराई थर्मल स्क्रीनिंग

सीएम ने ट्वीट किया कि एकता के पथ पर विकास की यात्रा थोड़ी सुगम होती है, जिसकी बुनावट उत्तर प्रदेश में स्पष्ट देखी जा सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कठिन चुनौतियों को अवसरों में बदला है और आज उसके ही नतीजे सबके सामने हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए योगी सरकार निरंतर प्रयासरत है। यूपी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सम्मिलित होने से पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य मंत्रियों ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत थर्मल स्क्रीनिंग करवाई है।

3 वर्ष पूर्व आत्महंता बनने को विवश, अन्नदाताओं के अधरों पर जीवन की मुस्कान लाना, सबसे बड़ी चुनौती और प्राथमिकता थी।
हमारी सरकार ने 3 वर्ष की अल्पावधि में संवेदना मिश्रित सक्रियता से इन समस्याओं का निदान निकाला है: CM श्री @myogiadityanath जी #काम_दमदार_योगी_सरकार

— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) March 18, 2020 Posted By: Shweta Mishra