अगर आपने लगातार कई बार ट्रैफिक रूल्स तोडे़ तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल हो सकता है.


सरकार कर रही है कानून बनाने पर विचारअब सरकार मोटर वेहिकल एक्ट में संशोधन कर नए सिरे से नियम-कानून बनाने पर विचार कर रही है. नए कानून के तहत बार-बार ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल हो सकता है. नितिन गडकरी ड्राफ्ट तैयार करने की जुगत मेंसड़क परिवहन, राजमार्ग, और राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नतिन गडकरी ने कहा, अगर कोई तीन बार से अधिक सड़क नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस छह महीने के लिए सस्पेंड हो सकता है. इसके बाद भी अगर वह ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो सकता है. मोटर वेहिकल एक्ट का ड्राफ्ट फिर से तैयार करने में इन सब बातों का ध्यान रखा जाएगा.गोपी नाथ मुंडे के निधन के बाद कही ये बात


नितिन गडकरी ने ये बात रुरल एंड डेवलपमेंट मिनिस्टर गोपी नाथ मुंडे की रोड एक्सीडेंट में डेथ होने के बाद कही. देश में 2013 में 4.9 लाख रोड एक्सीडेंट  हुए हैं जिसमें 1.38 लोगों की मौत हो गई और 5.09 लाख लोगों जख्मी हुए.दुर्घटनाओं में कमी आएगी

गडकरी ने कहा कि एक बार अगर कानून पास हो जाता है तो एक्सीडेंट्स में काफी कमी आएगी. नए बिल में रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगने और ड्राइविंग लाइसेंस का मिसयूज रोकने के लिए सेंट्रलाइज्ड डेटा और दूसरे उपायों को शामिल किया जा सकता है.

Posted By: Shweta Mishra