इंडिया में खेला जाने वाला टेनिस टूर्नामेंट डेविस कप बंगलुरू में शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच कर्नाटक स्‍टेट लॉन टेनिस एसोशिएशन स्‍टेडियम में भारत और सर्बिया की टीमों के बींच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविक पारिवारिक कारणों से शामिल नही हो पा रहे हैं


इंडिया को रिप्रजेंट करेंगे युकी भांबरीडेविस कप के पहले मैच में इंडिया की तरफ से युकी भांबरी सर्बियन खिलाड़ी डुसान लाजोविक के खिलाफ खेलेंगे. यह मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा सिंगल मुकाबला सोमदेब बर्मन और फिलिप क्राजिनोविक के बींच होगा. संडे को खेला जाएगा डबल्स मुकाबलाइस टूर्नामेंट का डबल्स मुकाबला संडे को लिएंडर पेस और फिलिप क्राजिनोविक की जोड़ी और नेनाद जिमोनजिक एवं इलिजा बोमोल्जिक की जोड़ी से होगी. गौरतलब है कि डेविस कप प्लेऑफ टाई के लिए संडे को दो सिंगल्स मुकाबलों के साथ फिनिश होगा. इन मुकाबलों में पहला मैच सोमदेव बर्मन और लाजोविक खेलेंगे और उनके बाद युकी भांवरी और क्रांजिनोविक के बींच होगा. जोकोविक को मिस करेंगे दर्शक
दुनिया के नंबर एक खिलाडि़ नोवाक जोकोविक के इस मैच में शामिल ना हो पाने के कारण डेविस कप देखने आए दर्शक जोकोविक को मिस तो कर सकते हैं. हालांकि इन मुकाबलों में कांटे की टक्कर होने की संभावना है. गौरतलब है कि सर्बियाई खिलाड़ी की इंटरनेशनल रैंकिंग इंडियन टेनिस खिलाडि़यों की तुलना में कहीं ज्यादा हैं. लेकिन इस बार सर्बिया की टीम में जोनको टिप्सरेविक और विक्टर ट्रोइकी भी शामिल नही हैं. इसलिए सर्बियन टीम अपने यंग खिलाडि़यों के भरोसे टेनिस कोर्ट पर उतरेगा.

Hindi News from Tennis News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra