चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी ZTE इंडिया में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन अक्टूबर के आस-पास लॉन्च करेगी.


24,000-26,000 तक होगा प्राइसटेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस हैंडसेट की कीमत 24 हजार से लेकर 26 हजार के बीच मे होगी. सोर्सेज के मुताबिक ZTE को पूरा भरोसा है कि वह इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अच्छा परफॉर्म करेगी. चूंकि फोन सितंबर-अक्टूबर के फेस्टिव सीजन में आएगा, इसलिए उम्मीद है कि कंपनी इस पर ऑफर भी देगी. इस समय इंडिया को फास्टेस्ट ग्रोइंग स्मार्टफोन मार्केट माना जा रहा है. अभी भारत में लोकल और इंटरनेशनल कंपनियों के बीच तगड़ा मुकाला चल रहा है. दोनो ही इस मार्केट में ज्यादा शेयरों की हिस्सेदारी करना चाहती हैं. ऑनलाइन सेलिंग करेगी ZTE


कंपनी के करीबी सोर्सेज के मुताबिक, ZTE नए प्रीमियम स्मार्टफोन की सेलिंग के लिए ऑनलाइन रूट अपनाएगी. इस बारे में बातचीत चल रही है. इससे पहले भी चाइनीज कंपनी Xiaomi ने भी सेलिंग और मार्केटिंग के लिए फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे ऑनलाइन पोर्टल्स का ही इस्तेमाल किया था. इससे डिस्ट्रिब्यूशन कॉस्ट बच जाता है. Nubia Z7 Max के अलावा कंपनी के पास Nubia Z7 रेंज में दो और डिवाइसेज हैं- z7 Mini और z7. लेकिन इन दोनों के बारे में और कोई डिटेल नहीं मिल सकी है. हैंडसेट बनाने के अलावा ZTE टेलीकॉम ऑपरेटर्स को डोंगल भी सप्लाई करती है.मिड रेंज स्मार्टफोनों की अच्छी परफॉर्मेंस

जनवरी-मार्च 2013 में इंडिया में 6.14 मिलियन स्मार्टफोनों की शिपिंग हुई थी. जबकि जनवरी-मार्च 2014 में 17.59 मिलियन स्मार्टफोन भारत में आए. क्वार्टर वन में स्मार्टफोन मार्केट का सबसे ज्यादा 35 फीसदी शेयर सैमसंग के पास था. इसके अलावा माइक्रोमैक्स के पास 15 फीसदी, कार्बन 10 फीसदी, लावा छह फीसदी और नोकिया के पास चार फीसदी मार्केट शेयर था. इस समय इंडिया में मिड रेंज स्मार्टफोन (12 हजार के आस-पास वाले) अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.

Posted By: Shweta Mishra