आखिरकार मुंबई इंडियंस की टीम का आईपीएल जीतने का सपना पूरा हो ही गया. पिछले कई सीजन में प्लेऑफ में हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने इस बार चोकर्स का तमगा हटाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. 149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 125  रन ही बना पाई. इस तरह मुंबई ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया.

Top 5 IPL controversies

धोनी अपनी टीम की तरफ से इकलौते प्लेयर थे जो स्ट्रगल करते हुए दिखाई दिए. धोनी ने शानदार हाफ सेंचुरी जमाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. मगर उनको दूसरे एंड से किसी भी बैट्समैन का साथ नहीं मिला.

99 रनों पर चेन्नई के 9 विकेट पवेलियन लौट गए हैं. बैट से कमाल दिखाने वाले किरन पोलार्ड ने आर अश्विन को पवेलियन भेजा. कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी इस समय क्रीज पर मौजूद हैं. इस समय 18वां ओवर चल रहा है.

14 ओवर का खेल खत्म होने तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. चेन्नई की सारी उम्मीदें इस समय कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हैं. इस समय चेन्नई को मैच जीतने के लिए 36 बॉल में 76 रनों की दरकार है.

IPL में गेल का जलवा बरकरार

ओझा ने मॉर्कल(10) को बोल्ड कर चेन्नई को 7वां झटका दिया. इसके बाद क्रीज पर आए क्रिस मॉरिस भी बैट से कुछ कमाल नहीं दिखा सके. मॉरिस को हरभजन ने विकेट के पीछे कैच कराया. मॉरिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

कोलाकाता की पिच पर बॉलर्स अपना कमाल दिखा रहे हैं. चेन्नई के 6 विकेट केवल 39 रनों पर पवेलियन लौट गए हैं. एक तरफ से लंगर डालकर बैटिंग कर रहे मुरली विजय को जॉनसन ने पवेलियन भेजा. मुरली विजय 18 रन बनाकर कैप्टन रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.

IPL में ये सितारे करेंगे आगाज

शुरुआती 5 झटके

चेन्नई की टीम इस समय मुश्िकल में नजर आ रही है. 149 रनों के टारगेट का पीछा कर रही चेन्नई की टीम ने केवल 36 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए. रवींद्र जडेजा केवल 2 रन बनाकर हरभजन की बॉल पर बाउंड्री पर पोलार्ड को कैच दे बैठे.

पावर प्ले में बॉलर्स की पावर

पावर प्ले में दोनों टीमों की तरफ से बॉलर्स ने पावर दिखाई है. जहां चेन्नई के बॉलर्स ने मुंबई को तीन झटके दिए वहीं मुंबई के बॉलर्स ने चेन्नई को 1 बढ़कर 4 झटके दिए. पावर प्ले के 6 ओवर खत्म होने तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं.

शिखर धवन ने छठे ओवर की आखिरी बॉल पर ब्रावो को जॉनसन के हाथों कैच करा चेन्नई को चौथा झटका दिया. इस समय क्रीज पर मुरली विजय और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं.

कोलकाता के ईडन गार्डन के विकेट पर मुंबई के बॉलर्स कहर बरपा रहे हैं. 149 रनों के टारगेट का पीछा कर रही चेन्नई की टीम को केवल 3 रनों पर ही शुरुआती 3 झटके लग गए. बद्रीनाथ को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराकर जॉनसन ने चेन्नई को तीसरा झटका दिया.

दस बातें जो आप पिटबुल के बारे में नहीं जानते

मलिंगा के सलिंगा का कमाल

148 रनों को डिफेंड कर रही मुंबई इंडियंस को लसिथ मलिंगा ने डेंजर मैन माइक हसी से जल्दी छुटकारा दिलाया. मलिंगा ने अपनी शानदार यॉर्कर पर हसी(01) को बोल्ड कर दिया. इसकी अगली ही बॉल पर मलिंगा ने सुरेश रैना को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया.

किरन पोलार्ड की हाफ सेंचुरी

किरन पोलर्ड की शानदार हाफ सेंचुरी(60) रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत से रिकवरी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. फाइनल जीतने के लिए चेन्नई को 149 रनों की दरकार है.

लास्ट ओवर में पोलार्ड को नहीं मिली स्ट्राइक

पोलार्ड लास्ट ओवर में स्ट्राइक के लिए तरसते रहे. 20वें ओवर की 5वीं और लास्ट बॉल पोलॉर्ड ने खेलीं. जिस पर पोलार्ड ने सिक्स लगाते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. पोलार्ड ने अपनी 32 बॉल की इनिंग में 7 बाउंड्री और 2 सिक्स लगाए. इसके अलावा रायडू(37) और कार्तिक(21) ने उपयोगी पारियां खेलीं.

चेन्नई की तरफ से शानदार बॉलिंग करते हुए ब्रावो ने 4 विकेट झटके. ब्रावो ने रायडू, हरभजन, जॉनसन और मलिंगा को पवेलियन भेजा. ब्रावो के अलावा मॉर्कल ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा मोहित शर्मा और मॉरिस को एक-एक विकेट मिला.

15 ओवर पूरे होने पर मुंबई ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. क्रीज पर इस समय किरन पोलार्ड और अंबाती रायडू मौजूद हैं. पोलार्ड 19 बॉल पर 32 रन बनाकर धुआंधार इनिंग खेल रहे हैं जबकि 37 रन बनाने वाले रायडू एंकर की भूमिका में हैं.

मुंबई इंडियंस की बैटिंग चेन्नई की बॉलिंग के सामने स्ट्रगल करती हुई दिख रही है. दिनेश कार्तिक भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कार्तिक को मोरिस ने बोल्ड कर दिया. कार्तिक ने रायडू के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 36 रन जोड़े.

पावर प्ले में नहीं बने रन

मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिर गए जिस वजह से टीम पावर प्ले का फायदा उठाने में नाकाम रही. मुंबई इंडियंस की टीम पहले 6 ओवरों में केवल 34 रन ही जुटा पाई.

IPL 6 की hot जोड़ियां

5 ओवर का खेल खत्म होने पर मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं. इस समय दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. मुंबई को दिनेश कार्तिक से काफी उम्मीदें होंगी जो इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं.

रिकार्डों के बादशाह हैं क्रिस गेल

मुंबई इंडियंस की टीम खिताबी मुकाबले में मुश्िकल में नजर आ रही है. मुंबई को 3 शुरुआती झटके लग चुके हैं. ओपनर के फेल होने पर क्रीज पर पहुंचे कैप्टन रोहित शर्मा भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और केवल 2 रन बनाकर एलबी मॉर्कल को रिटर्न कैच दे बैठे. मुंबई की बैटिंग लाइन अप पर फाइनल का प्रेशर साफ देखा जा सकता है.

कमाल है! कैप्टन टीम से बाहर

आईपीएल में अपना फाइनल खिताब जीतने की तैयारी कर रही मुंबई की फाइनल में शुरुआत खराब रही. उसके दोनों ओपनर केवल 8 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ड्वेन स्िमथ ने केवल 4 रन बनाए जबकि तारे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. मोहित शर्मा ने स्िमथ को एलबीडब्लू आउट किया जबकि तारे को मॉर्कल ने बोल्ड किया.

IPL में UP की रनबाजी

दोनों टीमों में नहीं कोई बदलाव

मुंबई और चेन्नई की टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. जो टीम क्वालीफायर मुकाबले में खेली थी वही टीम फाइनल मुकाबले में खेल रही है. सचिन तेंदुलकर इंजर्ड होने की वजह से मुंबई की तरफ से ओपनिंग में नहीं उतर पाएंगी.

मुंबई की टीम: AP Tare, DR Smith, KD Karthik†, RG Sharma*, KA Pollard, AT Rayudu, Harbhajan Singh, R Dhawan, MG Johnson, SL Malinga, PP Ojha

कानपुर के अंकित राजपूत में है दम

चेन्नई की टीम: MEK Hussey, M Vijay, SK Raina, MS Dhoni*†, RA Jadeja, S Badrinath, DJ Bravo, JA Morkel, CH Morris, R Ashwin, MM Sharma

Top 5 tweet of Dhoni on 'Sir' Jadeja

मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा और चेन्नई के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी टॉस के लिए पिच पर पहुंचे हैं. मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है.

Top 5 tweet on IPl spot fixing

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आईपीएल लाइव अपडेट में आपका स्वागत है. फाइनल मुकाबले की पल-पल की खबर हम आपको देंगे. चेन्नई आईपीएल में 5वीं बार और मुंबई दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. चेन्नई ने 2 बार खिताब पर कब्जा जमाया है जबकि मुंबई पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk